ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 11:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

लोद, ओनो, और कारीगरों की घाटी तक बस गए थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लोद, ओनो तथा कारीगरों की तराई।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

लोद और ओनो में, जो शिल्पियों की घाटी कहलाता है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे।

अध्याय देखें



नहेम्याह 11:35
8 क्रॉस रेफरेंस  

मओनोतई का पुत्र ओप्राह था। सरायाह का पुत्र योआब था। योआब हराशीम घाटी में रहनेवालों का संस्‍थापक था; क्‍योंकि ये कारीगर थे।


एलपाअल के ये पुत्र थे : एबेर, मिशआम और शामेद। शामेद ने ओनो और लोद नगरों तथा उनके कस्‍बों का निर्माण किया था।


हादीद, सबोईम, नबल्‍लत,


यहूदा प्रदेश के उपपुरोहितों के कुछ दल बिन्‍यामिन कुल के भूमि-क्षेत्रों में बस गए थे।


तब सनबल्‍लत और गेशेम ने मुझे यह सन्‍देश भेजा, ‘आइए, हम ओनो घाटी के हक्‍केपीरीम गांव में भेंट करें।’ मैं जानता था कि उनका उद्देश्‍य मुझे हानि पहुँचाने का है।


लोद, हादीद और ओनी नगरों के रहनेवाले सात सौ इक्‍कीस,


पतरस, चारों ओर दौरा करते हुए, किसी दिन लुद्दा नगर में रहने वाले संतों के यहाँ पहुँचे।


लुद्दा और शारोन के सब निवासियों ने उसे देखा और वे प्रभु की ओर अभिमुख हो गये।