नहेम्याह 11:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पुरोहितों के नाम : यदायाह बेन-योयारीब और याकीन। पवित्र बाइबल यरूशलेम में जो याजक बस गए, वे हैं: योयारीब का पुत्र यदायाह और याकीन, Hindi Holy Bible फिर याजकों में से योयारीब का पुत्र यदायाह और याकीन। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर याजकों में से योयारीब का पुत्र यदायाह और याकीन, सरल हिन्दी बाइबल पुरोहित वर्ग में से: योइआरिब का पुत्र येदाइयाह, याकिन इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर याजकों में से योयारीब का पुत्र यदायाह और याकीन। |
अत: मैंने एलीएजेर, अरीएल, शमायाह, एलनातान, यारीब, एलनातान, नातान, जकर्याह, और मशुल्लाम नामक प्रमुख व्यक्तियों को तथा योयारीब और एलनातान नामक विद्वानों को बुलाया।
परमेश्वर के भवन का मुख्य पुरोहित सरायाह था। सरायाह की वंशावली इस प्रकार है : सरायाह का पिता हिल्कियाह और उसका दादा मशुल्लाम था। मशुल्लाम का पिता सादोक, और सादोक का पिता मरायोत था जो अहीतूब का पुत्र था।
इनका नायक योएल बेन-जिक्री था। उसका सहायक यहूदा बेन-हस्सनूआ था, जो नगर की देखभाल करने में उसकी सहायता करता था।