नहेम्याह 10:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) माज्याह, बिलगई और शमायाह। पवित्र बाइबल माज्याह, बिलगै और शमायाह। ये उन याजकों के नाम हैं जिन्हेंने मुहर लगी वाचा पर अपने नाम अंकित किये। Hindi Holy Bible माज्याह, बिलगै और शमायाह; ये ही तो याजक थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) माज्याह, बिलगै और शमायाह; ये तो याजक थे। सरल हिन्दी बाइबल माजियाह, बिलगाइ, शेमायाह. यह सभी पुरोहित थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 माज्याह, बिलगै और शमायाह; ये तो याजक थे। |
उपपुरोहितों के नाम, जिन्होंने हस्ताक्षर किए : येशुअ बेन-आजन्याह, हेनादा के वंशजों में से बिन्नई और कदमिएल,
इनके अतिरिक्त मासेयाह, शमायाह, एलआजर, उज्जी, यहोहानान, मल्कियाह, एलाम और एजेर भी थे। गायकों ने विज्रहयाह के निर्देशन में गाना आरम्भ किया।
उनके आगे सादोक बेन-इम्मेर ने अपने मकान के सामने के भाग की मरम्मत की। उसके आगे समयाह बेन-शकन्याह ने मरम्मत की। समयाह ‘पूर्वी द्वार’ का द्वारपाल था।