ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहूम 1:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ओ नीनवे महानगर! तुझ में क्‍या कभी ऐसा व्यक्‍ति हुआ है, जो प्रभु के प्रति कुचक्र रचनेवाला न हो, दुर्विचारी गुंडा न हो?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे अश्शूर, एक व्यक्ति तुझसे ही अया है। जिसने यहोवा के विरोध में षड़यंत्र रचे और उसने पाप पूर्ण सलाहें प्रदान कीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तुझ में से एक निकला है, जो यहोवा के विरुद्ध कल्पना करता और नीचता की युक्ति बान्धता है॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तुझ में से एक निकला है, जो यहोवा के विरुद्ध कल्पना करता और नीचता की युक्‍ति बाँधता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हे नीनवेह, तुमसे ही एक निकला है जो याहवेह के विरुद्ध षड़्‍यंत्र करता है, और दुष्ट योजना बनाता है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तुझ में से एक निकला है, जो यहोवा के विरुद्ध कल्पना करता और नीचता की युक्ति बाँधता है।

अध्याय देखें



नहूम 1:11
11 क्रॉस रेफरेंस  

संयोग से वहाँ एक गुण्‍डा था। उसका नाम शेबा था। वह बिकरी नामक मनुष्‍य का पुत्र था। वह बिन्‍यामिन कुल का था। शेबा ने विद्रोह का नरसिंगा फूंका। उसने कहा : ‘दाऊद के राज्‍य में हमारा कोई भाग नहीं; यिशय के पुत्र की सत्ता में हमारा पैतृक अधिकार नहीं। ओ इस्राएल प्रदेश की जनता, अपने घर लौट चल!’


हिजकियाह तुम्‍हें प्रभु पर भरोसा करने को कहेगा, और बोलेगा, “प्रभु निश्‍चय ही हमें बचाएगा और यह नगर असीरिया के राजा के हाथ में नहीं पड़ेगा।” तुम उसकी बात पर विश्‍वास मत करना।


उसके आस-पास चन्‍द गुण्‍डे एकत्र हो गए। वे सुलेमान के पुत्र रहबआम पर प्रबल हो गए; क्‍योंकि उस समय रहबआम छोटा था, वह चंचल था। अत: वह उनका सामना न कर सका।


उसने मुझसे कहा, ‘ओ मानव, ये वे लोग हैं, जो नगर में अधर्म करने के लिए नए-नए उपाय सोचते हैं, ये जनता को गलत परामर्श देते हैं।


धिक्‍कार है उनको, जो कुचक्र रचते हैं, जो रात में पलंग पर पड़े-पड़े दुष्‍कर्म सोचा करते हैं। वे सबेरा होने पर अपनी योजना को कार्यरूप में परिणत भी करते हैं, क्‍योंकि ऐसा करने की शक्‍ति उनके हाथ में है।


तुम प्रभु के खिलाफ क्‍या षड्‍यन्त्र रच रहे हो? वह तुम्‍हारा पूर्ण संहार करेगा। अपने शत्रुओं से दुबारा प्रतिशोध लेने की उसे आवश्‍यकता नहीं पड़ती।


एली के पुत्र बदमाश और गुण्‍डे थे। उन्‍हें प्रभु का अनुभव नहीं था।