दानिय्येल 5:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “तकेल” अर्थात् तौला हुआ; तुम कसौटी रूपी तराजू पर तौले गए, और हल्के सिद्ध हुए। पवित्र बाइबल तकेल: अर्थात् तराजू पर तुझे तोल लिया गया है और तू पूरा नहीं उतरा है। Hindi Holy Bible तकेल, तू मानो तराजू में तौला गया और हलका पाया गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तकेल, अर्थात् तू मानो तराजू में तौला गया और हल्का पाया गया है। सरल हिन्दी बाइबल “तकेल: आप तराजू पर तौले जा चुके हैं और आपको हल्का पाया गया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तकेल, तू मानो तराजू में तौला गया और हलका पाया गया है। |
अकुलीन मनुष्य श्वास मात्र है, कुलीन केवल मिथ्या है; तुला पर वे ऊपर उठ जाते हैं, वे सब मिलकर सांस से भी हलके हैं।
मनुष्य अपनी दृष्टि में अपने प्रत्येक आचरण को शुद्ध मानता है; किन्तु प्रभु उसकी आत्मा को तौलता है।
प्रत्येक मनुष्य अपनी दृष्टि में अपने आचरण को उचित समझता है, परन्तु प्रभु उसके हृदय को जांचता है।
‘ओ मानव-सन्तान, अपने हाथ में एक तेज तलवार ले। नाई के उस्तरे के समान उसको काम में ला। उससे अपने सिर और दाढ़ी के बाल मूंड़। इसके पश्चात् तू तौलने का कांटा लेना, और उससे बालों को तौलकर उसके तीन भाग करना।
ओ नीनवे के राजा! तेरे सम्बन्ध में प्रभु ने मुझे यह आदेश दिया है : ‘तेरे नाम को चलानेवाला अब तेरे वंश में उत्पन्न न होगा। धातु की मूर्तियों को, पत्थर और लकड़ी की प्रतिमाओं को मैं तेरे देवालयों में नष्ट कर दूंगा। मैं तेरे लिए कबर खोदूंगा; क्योंकि तू दुराचारी है।’
तो हर एक का यह कार्य प्रकट किया जायेगा। न्याय का दिन, जो आग के साथ प्रदीप्त होगा, उसे प्रकट कर देगा और उस आग द्वारा हर एक के कार्य की परीक्षा ली जायेगी।