ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




जकर्याह 5:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसी समय एपा माप का ढक्‍कन खोला गया। वह सीसे का बना था। मैंने देखा कि उसके भीतर एक स्‍त्री बैठी है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

टोकरी का ढक्कन सीसे का था जब वह खोला गया, तब उसके भीतर बैठी स्त्री मिली।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर मैं ने क्या देखा कि किक्कार भर शीशे का एक बटखरा उठाया जा रहा है, और एक स्त्री है जो एपा के बीच में बैठी है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर मैं ने क्या देखा कि एपा का सीसे का ढक्‍कन उठाया जा रहा है, और एक स्त्री है जो एपा के बीच में बैठी है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब सीसे के ढक्कन को हटाया गया, और वहां टोकरी में एक स्त्री बैठी हुई थी!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर मैंने क्या देखा कि एपा का सीसे का ढ़क्कन उठाया जा रहा है, और एक स्त्री है जो एपा के बीच में बैठी है।

अध्याय देखें



जकर्याह 5:7
11 क्रॉस रेफरेंस  

यशायाह बेन-आमोत्‍स ने दर्शन में बेबीलोन के सम्‍बन्‍ध में यह नबूवत देखी :


जिस रात आर नगर का पतन होगा, मोआब राष्‍ट्र उजड़ जाएगा; जिस रात कीर नगर का पतन होगा, मोआब राष्‍ट्र उजड़ जाएगा।


तुमने पुराने जलाशय का जल एकत्र करने के लिए दो दीवारों के मध्‍य नया जलाशय बनाया। पर जिसने यह कार्य सम्‍पन्न किया था, उस पर तुमने दृष्‍टिपात भी नहीं किया; जिसने पहले से ही यह योजना बनाई थी, उसपर तुमने ध्‍यान भी नहीं दिया!


परन्‍तु मेंहदी वृक्षों के मध्‍य खड़े हुए मनुष्‍य ने उत्तर दिया, ‘ये वे हैं, जिनको प्रभु ने पृथ्‍वी पर गश्‍त लगाने के लिए भेजा है।’


मैंने कहा, ‘वह क्‍या है?’ उसने बताया, ‘जो जा रहा है, वह एपा माप है।’ उसने फिर कहा, ‘यह इस देश के अधर्म का प्रतीक है।’


दूत ने मुझसे कहा, ‘यह स्‍त्री दुष्‍कर्म का प्रतीक है।’ दूत ने स्‍त्री को एपा के भीतर दबा दिया और सीसे के ढक्‍कन से एपा का मुंह बन्‍द कर दिया।