वे अपने साथ प्रभु-भवन के कार्यों में काम आनेवाले सब पवित्र पात्र भी ले गए : हांडियां, फावड़ियां, कैंचियां, कटोरे, धूपदान। इनके अतिरिक्त और भी पीतल के पात्र ले गए।
गिनती 7:50 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धूप से भरा एक सौ बीस ग्राम का स्वर्ण-धूपदान; Hindi Holy Bible फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; सरल हिन्दी बाइबल दस शेकेल सोने के धूपदान में सुगंधित धूप; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; |
वे अपने साथ प्रभु-भवन के कार्यों में काम आनेवाले सब पवित्र पात्र भी ले गए : हांडियां, फावड़ियां, कैंचियां, कटोरे, धूपदान। इनके अतिरिक्त और भी पीतल के पात्र ले गए।
मैंने यह भी देखा: इस्राएल-कुल के सत्तर धर्मवृद्ध उन चित्रों के सामने खड़े हैं। उनके मध्य में याजन्याह बेन-शापान भी खड़ा है। हर एक धर्मवृद्ध अपने हाथ में एक धूपदान लिये हुए है, और लोबान का धूंआ ऊपर उठ रहा है।
अपना चढ़ावा चढ़ाया : चांदी का एक परात, जिसका भार पवित्र-स्थान की तौल के अनुसार डेढ़ किलो था, और आठ सौ ग्राम चांदी की एक चिलमची−दोनों पात्रों में अन्न-बलि के लिए तेल सम्मिश्रित मैदा भरा था−;
वह याकूब को तेरे न्याय-सिद्धान्त, और इस्राएल को तेरी व्यवस्था सिखाएगा। वह तेरे सम्मुख धूप-द्रव्य जलाएगा, और तेरी वेदी पर सम्पूर्ण अग्नि-बलि रखेगा।