जब पाप, जो उसने किया है, उस पर विदित किया जाए, तो वह अपने चढ़ावे के रूप में एक निष्कलंक बकरा लाएगा।
गिनती 7:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पाप-बलि के लिए एक बकरा; Hindi Holy Bible पापबलि के लिये एक बकरा; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पापबलि के लिये एक बकरा; सरल हिन्दी बाइबल पापबलि के लिए एक बकरा; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पापबलि के लिये एक बकरा; |
जब पाप, जो उसने किया है, उस पर विदित किया जाए, तो वह अपने चढ़ावे के रूप में एक निष्कलंक बकरा लाएगा।
तब पुरोहित अपनी अंगुली से पाप-बलि के पशु का कुछ रक्त लेगा, और उसे अग्नि-बलि की वेदी के सींगों पर लगाएगा। वह शेष रक्त को अग्नि-बलि की वेदी की आधार-पीठिका में उण्डेल देगा।