‘सलापहद की पुत्रियाँ न्यायोचित बात कहती हैं। तू उन्हें उनके चाचाओं के साथ पैतृक भूमि-भाग दे दे। उनके पिता की पैतृक भूमि उनको हस्तान्तरित कर दे।
गिनती 36:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा ने प्रभु की आज्ञा के अनुसार इस्राएली समाज को आदेश दिया, ‘यूसुफ-वंशीय कुल न्यायोचित बात कहता है। पवित्र बाइबल मूसा ने इस्राएल के लोगों को यह आदेश दिया। यह आदेश यहोवा का था, “यूसुफ के परिवार समूह के ये व्यक्ति ठीक कहते हैं! Hindi Holy Bible तब यहोवा से आज्ञा पाकर मूसा ने इस्त्राएलियों से कहा, यूसुफियों के गोत्री ठीक कहते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यहोवा से आज्ञा पाकर मूसा ने इस्राएलियों से कहा, “यूसुफियों के गोत्री ठीक कहते हैं। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये मोशेह ने याहवेह की आज्ञा के अनुसार इस्राएलियों को आदेश दिया, “योसेफ़ गोत्र के वंशज सही बात कह रहे हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यहोवा से आज्ञा पाकर मूसा ने इस्राएलियों से कहा, “यूसुफियों के गोत्री ठीक कहते हैं। |
‘सलापहद की पुत्रियाँ न्यायोचित बात कहती हैं। तू उन्हें उनके चाचाओं के साथ पैतृक भूमि-भाग दे दे। उनके पिता की पैतृक भूमि उनको हस्तान्तरित कर दे।
जब इस्राएलियों का जुबली वर्ष आएगा, तब सलापहद की पुत्रियों की पैतृक भूमि उस कुल की पैतृक भूमि में सम्मिलित कर ली जाएगी, जिसमें उनका विवाह होगा। उनकी पैतृक भूमि हमारे पिता के कुल की पैतृक भूमि में से अलग की जाएगी।’
प्रभु ने सलापहद की पुत्रियों के सम्बन्ध में यह आज्ञा दी है : जो पुरुष उनकी दृष्टि में अच्छे हैं, वे उनसे विवाह करें; किन्तु वे अपने पिता के कुल के गोत्र में ही विवाह करेंगी।
‘जब तुमने मुझसे ये बातें कहीं, तब प्रभु ने उन्हें सुन लिया। प्रभु ने मुझसे कहा था, “मैंने इन लोगों की बातें सुन ली हैं, जो उन्होंने तुझसे कही हैं। जो कुछ ये बोले अच्छा ही बोले।