इसलिए सलापहद की पुत्रियों ने, अर्थात् महला, तीर्सा, हाग्ला, मिल्का और नोआ ने अपने चाचाओं के पुत्रों से विवाह कर लिया।
गिनती 36:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उनका विवाह यूसुफ के पुत्र मनश्शे-वंशीय गोत्र में हुआ, और इस प्रकार उनकी पैतृक भूमि उनके पिता के गोत्र के कुल में ही बनी रही। पवित्र बाइबल उनके पति यूसुफ के पुत्र मनश्शे के परिवार समूह के थे, इसलिए उनकी भूमि उनके पिता के परिवार और परिवार समूह की बनी रही। Hindi Holy Bible वे यूसुफ के पुत्र मनश्शे के वंश के कुलों में ब्याही गई, और उनका भाग उनके मूलपुरूष के कुल के गोत्र के अधिकार में बना रहा॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे यूसुफ के पुत्र मनश्शे के वंश के कुलों में ब्याही गईं, और उनका भाग उनके मूलपुरुष के कुल के गोत्र के अधिकार में बना रहा। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने योसेफ़ के पुत्र मनश्शेह के पुत्रों के परिवार में से ही विवाह कर लिया, जिससे उनकी मीरास उन्हीं के गोत्र में उनके पिता के परिवारों ही के अधिकार में बनी रही. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे यूसुफ के पुत्र मनश्शे के वंश के कुलों में ब्याही गईं, और उनका भाग उनके मूलपुरुष के कुल के गोत्र के अधिकार में बना रहा। |
इसलिए सलापहद की पुत्रियों ने, अर्थात् महला, तीर्सा, हाग्ला, मिल्का और नोआ ने अपने चाचाओं के पुत्रों से विवाह कर लिया।
जो आज्ञाएं और न्याय-सिद्धान्त प्रभु ने मूसा के द्वारा इस्राएली समाज को मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के किनारे यरीहो के सम्मुख दिए, वे ये ही हैं।
प्रभु ने सलापहद की पुत्रियों के सम्बन्ध में यह आज्ञा दी है : जो पुरुष उनकी दृष्टि में अच्छे हैं, वे उनसे विवाह करें; किन्तु वे अपने पिता के कुल के गोत्र में ही विवाह करेंगी।
यूसुफ के वंशज यहोशुअ से बोले, ‘आपने क्यों हमें पैतृक-अधिकार के लिए पूरे देश का केवल एक भाग दिया? आपने क्यों एक बार ही चिट्ठी निकाली? हमारे गोत्र में लोगों की संख्या बहुत है; क्योंकि प्रभु ने हमें आशिष दी है।’