ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 32:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अत: गाद और रूबेन के वंशज आए। उन्‍होंने मूसा, पुरोहित एलआजर और इस्राएली मंडली के अगुओं से कहा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए रूबेन और गाद परिवारसमूह के लोग मूसा के पास आए। उन्होंने मूसा, याजक एलीआज़ार तथा लोगों के नेताओं से बात की।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब मूसा और एलीआजर याजक और मण्डली के प्रधानोंके पास जा कर कहने लगे,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब मूसा और एलीआज़ार याजक और मण्डली के प्रधानों के पास जाकर कहने लगे,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

रियूबेन के वंशज तथा गाद के वंशज मोशेह, पुरोहित एलिएज़र तथा सभा के प्रधानों के पास अपनी विनती ले पहुंच गए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब मूसा और एलीआजर याजक और मण्डली के प्रधानों के पास जाकर कहने लगे,

अध्याय देखें



गिनती 32:2
6 क्रॉस रेफरेंस  

‘यदि कोई मुखिया पाप करे, अनजाने में उन कार्यों में से किसी कार्य को करे जिन्‍हें प्रभु परमेश्‍वर ने मना किया और यों वह दोषी ठहरे,


गाद और रूबेन के वंशजों के पास असंख्‍य पशु थे। उन्‍होंने यजेर और गिल्आद के भूमि-भागों को देखा। यह पशुओं के योग्‍य चरागाह था।


‘अटारोत, दीबोन, यजेर, निम्राह, हेश्‍बोन, एलआलेह, सबाम, नबो और बओन के


‘अब तू इस समस्‍त भूमि को नौ कुलों और अर्ध मनश्‍शे गोत्र के पैतृक-अधिकार के लिए विभाजित कर।’


जो आज्ञा प्रभु ने मूसा के द्वारा दी थी, उसके अनुसार इस्राएली लोगों ने लेवीय पुरोहितों को ये ही नगर और उनकी चरागाह-भूमि दी थी। उन्‍होंने यह कार्य चिट्ठी डालकर किया था।


क्‍यों तू भेड़शालाओं के मध्‍य बैठा था? क्‍या चरवाहों का बांसुरी-वादन सुनने के लिए? रूबेन कुल के गोत्र सोच-विचार करते रहे।