गिनती 31:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी, उसके अनुसार इस्राएलियों ने मिद्यानियों के विरुद्ध युद्ध छेड़ दिया। उन्होंने सब पुरुषों को मार डाला। पवित्र बाइबल इस्राएली लोगों के साथ वैसे ही लड़े जैसा यहोवा ने मूसा को आदेश दिया था। उन्होंने सभी मिद्यानीं पुरुषों को मार डाला। Hindi Holy Bible और जो आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी, उसके अनुसार उन्होंने मिद्यानियों से युद्ध करके सब पुरूषों को घात किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जो आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी, उसके अनुसार उन्होंने मिद्यानियों से युद्ध करके सब पुरुषों को घात किया। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने याहवेह द्वारा मोशेह को दिखाए गए आदेश के अनुसार मिदियान पर आक्रमण कर दिया तथा हर एक पुरुष की हत्या कर दी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जो आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी, उसके अनुसार उन्होंने मिद्यानियों से युद्ध करके सब पुरुषों को घात किया। |
तुम्हें यह कार्य करना होगा : तुम प्रत्येक पुरुष को, तथा उस स्त्री को जो पुरुष के साथ सहवास कर चुकी है, पूर्णत: नष्ट कर देना; किन्तु कन्याओं को जीवित छोड़ देना। उन्होंने ऐसा ही किया।
इस घटना के पश्चात् मिद्यानी, अमालेकी और पूर्व के निवासी परस्पर एकत्र हुए। उन्होंने यर्दन नदी पार की और यिज्रएल घाटी में पड़ाव डाला।
दाऊद ने इस क्षेत्र को नष्ट कर दिया। उसने किसी भी पुरुष-स्त्री को जीवित नहीं छोड़ा। उसने भेड़-बकरियां, गाय-बैल, गधे, ऊंट और वस्त्र लूट लिये। वह लूट के बाद आकीश के पास आता था