ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 3:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ये गेर्शोन के पुत्रों के नाम हैं, जिनसे उनके गोत्र चले : लिब्‍नी तथा शिमई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हर एक पुत्र परिवार समूहों का नेता था। गेर्शोन के परिवार समूह थेः लिब्नी और शिमी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और गेर्शोन के पुत्र जिन से उसके कुल चले उनके नाम ये हैं, अर्थात लिब्नी और शिमी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और गेर्शोन के पुत्र जिनसे उसके कुल चले उनके नाम ये हैं, अर्थात् लिब्नी और शिमी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परिवारों के अनुसार गेरशोन के पुत्र: लिबनी तथा शिमेई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और गेर्शोन के पुत्र जिनसे उसके कुल चले उनके नाम ये हैं, अर्थात् लिब्नी और शिमी।

अध्याय देखें



गिनती 3:18
12 क्रॉस रेफरेंस  

हेमान के ये पुत्र थे: बुिक्‍कयाह, मत्तन्‍याह, ऊज्‍जीएल, शबूएल, यरीमोत, हनन्‍याह, हनानी, एलीआताह, गिद्दलती, रोममतीएजेर, योशबकाशाह, मल्‍लोती, होतीर और महजीओत।


गेर्शोम के पुत्रों के ये नाम हैं : लिब्‍नी और शिमई।


अपनी-अपनी पीढ़ी के क्रम में ये लेवी के पुत्र हैं : गेर्शोन, कहात और मरारी। लेवी के जीवन के कुल वर्ष एक सौ सैंतीस थे।


लेवी कुल के सब परिवार और उनकी स्‍त्रियां, शिमई वंश के सब परिवार और उनकी स्‍त्रियां,


ये कहात के पुत्र हैं, जिनसे उनके गोत्र चले : अम्राम, यिस्‍हार, हेब्रोन और उज्‍जीएल।


गेर्शोन के लिब्‍नी तथा शिमई नामक गोत्र थे। ये ही गेर्शोन वंशीय गोत्र थे।


‘तू गेर्शोन वंशीय पुरुषों की भी, उनके गोत्रों तथा उनके पूर्वजों के परिवारों के अनुसार, गणना कर।