‘यदि कोई व्यक्ति गाय-बैलों में से अग्नि-बलि चढ़ाता है, तो उसे निष्कलंक नर पशु चढ़ाना होगा। वह उसे मिलन-शिविर के द्वार पर चढ़ाएगा जिससे वह प्रभु के सम्मुख ग्रहण किया जाए।
गिनती 29:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वरन् तुम प्रभु को यह अग्नि-बलि, सुखद सुगन्ध अर्पित करना : एक बछड़ा, एक मेढ़ा, एक-एक वर्षीय सात मेमने। ये सब निष्कलंक हों। पवित्र बाइबल तुम होमबलि दोगे। यह यहोवा के लिए मधुर गन्ध होगी। तुम दोष रहित दो साँड, एक मेढ़ा और एक वर्ष के सात मेमनों की भेंट चढ़ाओगे। Hindi Holy Bible और यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्ध देने को होमबलि; अर्थात एक बछड़ा, एक मेढ़ा, और एक एक वर्ष के सात भेड़ के बच्चे चढ़ाना; फिर ये सब निर्दोष हों; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्ध देने को होमबलि; अर्थात् एक बछड़ा, एक मेढ़ा, और एक एक वर्ष के सात भेड़ के नर बच्चे चढ़ाना; फिर ये सब निर्दोष हों; सरल हिन्दी बाइबल सुखद-सुगंध के लिए तुम याहवेह के लिए यह होमबलि भेंट करोगे: एक बछड़ा, एक मेढ़ा तथा एक वर्ष के सात निर्दोष मेमने. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्ध देने को होमबलि; अर्थात् एक बछड़ा, एक मेढ़ा, और एक-एक वर्ष के सात भेड़ के नर बच्चे चढ़ाना; फिर ये सब निर्दोष हों; |
‘यदि कोई व्यक्ति गाय-बैलों में से अग्नि-बलि चढ़ाता है, तो उसे निष्कलंक नर पशु चढ़ाना होगा। वह उसे मिलन-शिविर के द्वार पर चढ़ाएगा जिससे वह प्रभु के सम्मुख ग्रहण किया जाए।
वरन् मुझ-प्रभु को अग्नि-बलि अर्थात् अग्नि में यह चढ़ावा चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात मेमने। ध्यान देना कि ये निष्कलंक हों।
तुम प्रभु को यह अग्नि-बलि, अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध चढ़ाना : तेरह बछड़े, दो मेढ़े और एक-एक वर्षीय चौदह मेमने। ये निष्कलंक हों।
तुम मुझ-प्रभु को यह अग्नि-बलि, सुखद सुगन्ध अर्पित करना : एक बछड़ा, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात निष्कलंक मेमने।
तुम उनके साथ चढ़ाई जाने वाली अन्न-बलि में : बछड़े के साथ अढ़ाई किलो, मेढ़े के साथ दो किलो
यदि उसमें किसी प्रकार का कलंक है, यदि वह लंगड़ा है, अथवा अंधा है, या उसमें अन्य प्रकार का गंभीर दोष है, तो उसको अपने प्रभु परमेश्वर के लिए बलि मत करना।
‘तू अपने प्रभु परमेश्वर के लिए ऐसे बेल अथवा भेड़ की बलि मत करना, जिसमें किसी प्रकार का कलंक या बुराई है; क्योंकि यह तेरे प्रभु परमेश्वर की दृष्टि में घृणित है।