उन्होंने सातवें महीने के प्रथम दिन से प्रभु को अग्नि-बलि चढ़ाना आरम्भ किया; पर प्रभु के मन्दिर की नींव अब तक नहीं डाली गई थी।
गिनती 29:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम मुझ-प्रभु को यह अग्नि-बलि, सुखद सुगन्ध अर्पित करना : एक बछड़ा, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात निष्कलंक मेमने। पवित्र बाइबल तुम होमबलि चढ़ाओगे। ये भेंटें यहोवा के लिए मधुर गन्ध होगी। तुम दोष रहित एक साँड, एक मेढ़ा और एक वर्ष के सात मेमनों की भेंट चढ़ाओगे। Hindi Holy Bible तुम होमबलि चढ़ाना, जिस से यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्ध हो; अर्थात बछड़ा, एक मेढ़ा, और एक एक वर्ष के सात निर्दोष भेड़ के बच्चे; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तुम होमबलि चढ़ाना, जिससे यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्ध हो; अर्थात् एक बछड़ा, एक मेढ़ा, और एक एक वर्ष के सात निर्दोष भेड़ के नर बच्चे; सरल हिन्दी बाइबल तुम याहवेह को सुखद-सुगंध भेंट करने के लिए यह होमबलि भेंट करोगे: एक बछड़ा, एक मेढ़ा तथा सात एक वर्ष के निर्दोष मेमने. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तुम होमबलि चढ़ाना, जिससे यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्ध हो; अर्थात् एक बछड़ा, एक मेढ़ा, और एक-एक वर्ष के सात निर्दोष भेड़ के नर बच्चे; |
उन्होंने सातवें महीने के प्रथम दिन से प्रभु को अग्नि-बलि चढ़ाना आरम्भ किया; पर प्रभु के मन्दिर की नींव अब तक नहीं डाली गई थी।
‘यदि कोई व्यक्ति गाय-बैलों में से अग्नि-बलि चढ़ाता है, तो उसे निष्कलंक नर पशु चढ़ाना होगा। वह उसे मिलन-शिविर के द्वार पर चढ़ाएगा जिससे वह प्रभु के सम्मुख ग्रहण किया जाए।
वरन् मुझ-प्रभु को अग्नि-बलि अर्थात् अग्नि में यह चढ़ावा चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात मेमने। ध्यान देना कि ये निष्कलंक हों।
वरन् मुझ-प्रभु को यह अग्नि-बलि, सुखद सुगन्ध चढ़ाना : दो बछड़े, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात मेमने।
‘तुम सातवें महीने के पहले दिन एक पवित्र समारोह आयोजित करना। तुम किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना। यह तुम्हारे लिए नरसिंघा फूंकने का दिन है।
वरन् मुझ-प्रभु को यह अग्नि-बलि, अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध चढ़ाना : एक बछड़ा, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात निष्कलंक मेमने।
वरन् तुम प्रभु को यह अग्नि-बलि, सुखद सुगन्ध अर्पित करना : एक बछड़ा, एक मेढ़ा, एक-एक वर्षीय सात मेमने। ये सब निष्कलंक हों।