दोपहर बीत गया। वे संध्या समय तक, भेंट-बलि के अर्पण के समय तक प्रलाप करते रहे। तब भी आवाज नहीं हुई। किसी ने उत्तर नहीं दिया। किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया।
गिनती 28:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम एक मेमना सबेरे चढ़ाना, और दूसरा मेमना सन्ध्या समय चढ़ाना। पवित्र बाइबल मेढ़ों में से एक को सवेरे चढ़ाओ और दूसरे मेढ़े को संध्या के समय। Hindi Holy Bible एक बच्चे को भोर को और दूसरे को गोधूलि के समय चढ़ाना; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) एक बच्चे को भोर को और दूसरे को गोधूलि के समय चढ़ाना; सरल हिन्दी बाइबल तुम एक मेमना भोर को, तथा दूसरा शाम के समय में; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 एक बच्चे को भोर को और दूसरे को साँझ के समय चढ़ाना; |
दोपहर बीत गया। वे संध्या समय तक, भेंट-बलि के अर्पण के समय तक प्रलाप करते रहे। तब भी आवाज नहीं हुई। किसी ने उत्तर नहीं दिया। किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया।
सन्ध्या समय, भेंट-बलि के अर्पण के समय, नबी एलियाह वेदी के समीप आए। उन्होंने कहा, ‘हे अब्राहम, इसहाक और याकूब के प्रभु परमेश्वर, आज यह सच्चाई सब लोगों को ज्ञात हो जाए कि इस्राएली राष्ट्र का परमेश्वर केवल तू है, और मैं तेरा सेवक हूं। ये लोग जान लें कि जो कुछ मैंने किया है, वह सब तेरे आदेश से किया है।
इन पुरोहितों का यह कार्य था: प्रभु की लिखित व्यवस्था, जिसका पालन करने का आदेश उसने इस्राएली राष्ट्र को दिया था, उसके अनुसार प्रभु को अग्नि-बलि की वेदी पर प्रात: और सन्ध्या समय, प्रतिदिन अग्नि-बलि चढ़ाना।
तुम उसे इस महीने के चौदहवें दिन तक जीवित रखना। उस दिन गोधूली के समय इस्राएली मंडली की समस्त धर्मसभा अपने-अपने मेमने का वध करेगी।
वस्तुत: जब मैं प्रार्थना के शब्दों को बोल ही रहा था, तब वही गब्रिएल स्वर्गदूत द्रुतगति से मेरे पास आया, जिसको मैंने प्रथम दर्शन में देखा था। संध्या-बलि का समय था।
ओ पुरोहितो, पश्चात्ताप के लिए, टाट-वस्त्र पहिनो, और रोओ। ओ प्रभु-वेदी के सेवको, विलाप करो। ओ मेरे परमेश्वर के सेवको, पवित्र स्थान में जाओ, और रात-भर पश्चात्ताप के लिए टाट-वस्त्र पहिने रहो, क्योंकि विपत्ति के कारण अब आराधक तुम्हारे परमेश्वर के भवन में अन्नबलि और पेयबलि नहीं चढ़ाते।
तू उनसे यह भी कहना, यह अग्नि में अर्पित चढ़ावा है, जो तुम प्रभु को चढ़ाओगे : एक-एक वर्षीय दो निष्कलंक मेमने प्रतिदिन निरन्तर अग्नि-बलि के रूप में चढ़ाना।
इसके अतिरिक्त पेर कर निकाले गए दो लिटर तेल-सम्मिश्रित एक किलो मैदा अन्न-बलि में अर्पित करना।
तुम उसको उसके निर्धारित समय पर, इस महीने के चौदहवें दिन, सन्ध्या समय मनाओगे। तुम उसको उसकी समस्त संविधि तथा सब नियमों के अनुसार मनाओगे।’