गिनती 27:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि उसकी पुत्री नहीं है तो उसकी पैतृक भूमि उसके भाइयों को दे देना। पवित्र बाइबल यदि उसे कोई पुत्री न हो तो, जो कुछ भी उसका है उसके भाईयों को दिया जाएगा। Hindi Holy Bible और यदि उसके कोई बेटी भी न हो, तो उसका भाग उसके भाइयों को देना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यदि उसके कोई बेटी भी न हो, तो उसका भाग उसके भाइयों को देना। सरल हिन्दी बाइबल यदि उसके कोई पुत्री भी न हो, तब तुम उसकी मीरास उसके भाइयों के नाम कर दोगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यदि उसके कोई बेटी भी न हो, तो उसका भाग उसके भाइयों को देना। |
तू इस्राएलियों से बोलना, “यदि किसी मनुष्य की मृत्यु होती है, और उसका कोई पुत्र नहीं है, तो तुम उसकी पैतृक भूमि उसकी पुत्री को हस्तान्तरित कर देना।