बुक्की अबीशू का, अबीशू पीनहास का, और पीनहास एलआजर का, और एलआजर महापुरोहित हारून का पुत्र था।
गिनती 27:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे मूसा, पुरोहित एलआजर, नेताओं और समस्त मंडली के सम्मुख मिलन-शिविर के द्वार पर एकत्र हुईं। पवित्र बाइबल ये पाँचों स्त्रियाँ मिलापवाले तम्बू में गईं और मूसा, याजक एलीआजार, नेतागण और सब इस्राएलियों के सामने खड़ी हो गईं। पाँचों पुत्रियों ने कहा, Hindi Holy Bible और वे मूसा और एलीआजर याजक और प्रधानों और सारी मण्डली के साम्हने मिलापवाले तम्बू के द्वार पर खड़ी हो कर कहने लगीं, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वे मूसा और एलीआज़ार याजक और प्रधानों और सारी मण्डली के सामने मिलापवाले तम्बू के द्वार पर खड़ी होकर कहने लगीं, सरल हिन्दी बाइबल मोशेह, एलिएज़र तथा प्रधानों एवं सारी सभा की उपस्थिति में मिलनवाले तंबू के द्वार पर एकत्र हुईं. उन्होंने यह विनती की, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वे मूसा और एलीआजर याजक और प्रधानों और सारी मण्डली के सामने मिलापवाले तम्बू के द्वार पर खड़ी होकर कहने लगीं, |
बुक्की अबीशू का, अबीशू पीनहास का, और पीनहास एलआजर का, और एलआजर महापुरोहित हारून का पुत्र था।
तब सलापहद की पुत्रियाँ आगे आईं। यह हेपर का पुत्र, गिलाद का पोता और मनश्शे के पुत्र माकीर का परपोता था। वह यूसुफ के पुत्र मनश्शे के गोत्र का था। ये उसकी पुत्रियों के नाम हैं : महला, नोआ, हाग्ला, मिल्का और तीर्सा।
वह पुरोहित एलआजर के सम्मुख खड़ा हुआ करेगा, जो प्रभु के सम्मुख ऊरीम की न्याय-विधि के द्वारा उसके लिए मेरी इच्छा पूछा करेगा। उसके आदेश के अनुसार समस्त मंडली, समस्त इस्राएली लोग उसके मार्गदर्शन में बाहर जाएंगे और उसी के मार्गदर्शन में लौटेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पिता की मृत्यु निर्जन प्रदेश में हुई थी। वह कोरह के दल में प्रभु के विरुद्ध एकत्र होने वाले लोगों के दल में नहीं थे। परन्तु वह अपने पाप के कारण मरे थे। उनको कोई पुत्र नहीं हुआ था।
यूसुफ के वंशजों में से गिलआद के वंश के विभिन्न परिवारों के मुखिया मूसा के पास आए। गिलआद माकीर का पुत्र और मनश्शे का पोता था। उन्होंने मूसा और इस्राएली समाज के परिवारों के मुखियों के सम्मुख कहा,
किन्तु वहाँ ऐसे भी मनुष्य थे जो शव के स्पर्श के कारण अशुद्ध हो गए थे। इसलिए वे उस दिन पास्का का पर्व नहीं मना सके। वे उसी दिन मूसा तथा हारून के सामने आए।