किन्तु यदि उसका कोई चाचा नहीं है, तो उसकी पैतृक भूमि उसके सम्बन्धी को, जो उसके गोत्र में उसके सबसे अधिक निकट होगा, दे देना; और वह निकट सम्बन्धी उस पर अधिकार करेगा। यह इस्राएली समाज में न्याय-सिद्धान्त की संविधि होगी; यही मैं-प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी है।” ’