किन्तु अन्य इस्राएली कुलों के साथ लेवी कुल के वंशजों की गणना, उनके पितृ-कुल के अनुसार, नहीं की गई;
गिनती 26:62 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लेवीय पुरुषों की संख्या जो एक महीने तथा इससे अधिक आयु के थे, तेईस हजार थी। उनकी गणना अन्य इस्राएली पुरुषों के साथ नहीं की गई थी, क्योंकि इस्राएली समाज के मध्य में उन्हें पैतृक भूमि-भाग नहीं दिया गया था। पवित्र बाइबल लेवी परिवार समूह के सभी पुरुषों की संख्या तेईस हजार थी। किन्तु ये लोग इस्राएल के अन्य लोगों के साथ नहीं गिने गए थे। वे भूमि नहीं पा सके जिसे अन्य लोगों को देने का वचन यहोवा ने दिया था। Hindi Holy Bible सब लेवियों में से जो गिने गए, अर्थात जितने पुरूष एक महीने के वा उससे अधिक अवस्था के थे, वे तेईस हजार थे; वे इस्त्राएलियों के बीच इसलिये नहीं गिने गए, क्योंकि उन को देश का कोई भाग नहीं दिया गया था॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सब लेवियों में से जो गिने गये, अर्थात् जितने पुरुष एक महीने के या उससे अधिक आयु के थे, वे तेईस हज़ार थे; वे इस्राएलियों के बीच इसलिये नहीं गिने गए, क्योंकि उनको देश का कोई भाग नहीं दिया गया था। सरल हिन्दी बाइबल लेवी परिवार समूह के सभी पुरुषों की संख्या 23,000 थी. किंतु ये लोग इस्राएल के अन्य लोगों के साथ नहीं गिने गए थे. वे भूमि नहीं पा सके, जिसे अन्य लोगों को देने का वचन याहवेह ने दिया था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सब लेवियों में से जो गिने गये, अर्थात् जितने पुरुष एक महीने के या उससे अधिक आयु के थे, वे तेईस हजार थे; वे इस्राएलियों के बीच इसलिए नहीं गिने गए, क्योंकि उनको देश का कोई भाग नहीं दिया गया था। |
किन्तु अन्य इस्राएली कुलों के साथ लेवी कुल के वंशजों की गणना, उनके पितृ-कुल के अनुसार, नहीं की गई;
मूसा और पुरोहित एलआजर ने मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के तट पर यरीहो नगर के सामने इस्राएली पुरुषों की गणना की थी। उनके द्वारा गिने हुए पुरुषों की संख्या यही थी।
समस्त लेवी कुल के वंशजों की संख्या, जिनकी प्रभु के वचन के अनुसार मूसा और हारून ने उनके गोत्र के क्रम से एक माह तथा इससे अधिक आयु के बालकों अथवा पुरुषों की गणना की थी, बाईस हजार थी।
गेर्शोन वंशियों के समस्त कार्य, जिन्हें वे करेंगे तथा जिन वस्तुओं का भार वे वहन करेंगे, हारून तथा उसके पुत्रों के आदेशानुसार किए जाएंगे। जो वस्तुएँ वे वहन करेंगे, उनका दायित्व तू उन्हें सौंपना।
इसलिए लेवी कुल के वंशजों को अपने भाई-बन्धुओं के साथ कोई निज भूमि-भाग अथवा पैतृक सम्पत्ति नहीं मिली है, वरन् प्रभु ही उनकी पैतृक-सम्पत्ति है, जैसा तुम्हारा प्रभु परमेश्वर ने उन्हें वचन दिया था।)
मूसा ने केवल लेवी कुल को पैतृक-अधिकार में भूमि नहीं दी थी। पर इस्राएल के प्रभु परमेश्वर को अग्नि में अर्पित किए जाने वाले चढ़ावे पर उनका स्थायी अधिकार होगा, ऐसा प्रभु ने मूसा से कहा था।
किन्तु मूसा ने पैतृक-अधिकार के लिए लेवी कुल को भूमि प्रदान नहीं की थी। इस्राएल का प्रभु परमेश्वर ही उनकी पैतृक भूमि है, जैसा मूसा ने उनसे कहा था।
मूसा ने अढ़ाई कुलों को यर्दन नदी की पूर्व दिशा में पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी; किन्तु उन्होंने इस्राएली समाज के मध्य लेवी कुल को पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान नहीं की थी।