ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 26:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हेस्रोन, जिससे हेस्रोनीय गोत्र निकला, कर्मी जिससे कर्मीय गोत्र निकला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हेस्रोन—हेस्रोनी परिवार। कर्मी—कर्मी परिवार।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हेस्रोन, जिस से हेस्रोनियों का कुल चला; और कर्मी, जिस से कमिर्यों का कुल चला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हेस्रोन, जिससे हेस्रोनियों का कुल चला; और कर्मी, जिससे कर्मियों का कुल चला।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हेज़रोन से हेज़रोनी परिवार; कारमी से कारमी परिवार;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हेस्रोन, जिससे हेस्रोनियों का कुल चला; और कर्मी, जिससे कर्मियों का कुल चला।

अध्याय देखें



गिनती 26:6
5 क्रॉस रेफरेंस  

हत्‍या का समय, और स्‍वस्‍थ करने का समय, ढाहने का समय और निर्माण का भी समय निर्धारित है।


तुम्‍हारे बच्‍चों को, जिनके विषय में तुमने कहा था कि वे लूट लिए जाएंगे, मैं उस देश में लाऊंगा। वे उस देश को जानेंगे, जिसका तुमने तिरस्‍कार किया है।


ये पेरेस के पुत्र थे : हेस्रोन, जिससे हेस्रोनीय गोत्र निकला; हामूल, जिससे हामूलीय गोत्र निकला।


इस्राएल का ज्‍येष्‍ठ पुत्र रूबेन; रूबेन के पुत्र : हनोक, जिससे हनोकीय गोत्र निकला; पल्‍लू जिससे पल्‍लुआयी गोत्र निकला;


ये रूबेनियों के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या तैंतालीस हजार सात सौ तीस थी।