एफ्रइम के ये वंशज थे : एफ्रइम का पुत्र शूतेलह और शूतेलह का पुत्र बेरेद था। बेरेद का पुत्र तहत और तहत का पुत्र एलआदाह था। एलआदाह का पुत्र तहत,
गिनती 26:36 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये शूतेलह के पुत्र थे : एरन, जिससे एरनीय गोत्र निकला। पवित्र बाइबल एरान शूतेलह परिवार का था। उसका परिवार एरनी था। Hindi Holy Bible और शूतेलह के यह पुत्र हुआ; अर्थात एरान, जिस से एरानियों का कुल चला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और शूतेलह का यह पुत्र हुआ; अर्थात् एरान, जिस से एरानियों का कुल चला। सरल हिन्दी बाइबल एरान शूतेलाह परिवार का था: उसका परिवार एरनी था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और शूतेलह के यह पुत्र हुआ; अर्थात् एरान, जिससे एरानियों का कुल चला। |
एफ्रइम के ये वंशज थे : एफ्रइम का पुत्र शूतेलह और शूतेलह का पुत्र बेरेद था। बेरेद का पुत्र तहत और तहत का पुत्र एलआदाह था। एलआदाह का पुत्र तहत,
ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार एफ्रइम के पुत्र थे : शूतेलह, जिससे शूतेलहीय गोत्र निकला; बेकर, जिससे बेकरीय गोत्र निकला; तहन, जिससे तहनीय गोत्र निकला;
ये एफ्रइम के पुत्रों के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्या बत्तीस हजार पांच सौ थी। ये ही अपने-अपने गोत्र के अनुसार यूसुफ के पुत्र थे।