अरोद, जिससे अरोदीय गोत्र निकला; अरएली, जिससे अरएलीय गोत्र निकला।
अरोद—अरोद परिवार। अरेली—अरेली परिवार।
और अरेली, जिस से अरेलियों का कुल चला।
और अरेली, जिससे अरेलियों का कुल चला।
अरोद से अरोद परिवार; अरेली से अरेली परिवार;
गाद के पुत्र : सिप्योन, हग्गी, शूनी, एस्बोन, एरी, अरोदी और अर्एली।
आज्नी, जिससे आज्नीय गोत्र निकला; एरी, जिससे एरीय गोत्र निकला;
ये गाद के पुत्रों के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्या चालीस हजार पांच सौ थी।