वह उस देश से निकलकर असीरिया देश में आया और वहाँ नीनवे, रहोबोत-ईर और कालह नामक नगरों को बसाया।
गिनती 24:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) फिर भी तेरा घोंसला उजड़ जाएगा; तू कब तक अश्शूर का बंदी रहेगा?’ पवित्र बाइबल किन्तु केनियों, तुम नष्ट किये जाओगे। अश्शूर तुम्हें बन्दी बनाएगा।” Hindi Holy Bible तौभी केन उजड़ जाएगा। और अन्त में अश्शूर तुझे बन्धुआई में ले आएगा॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तौभी केन उजड़ जाएगा। और अन्त में अश्शूर तुझे बन्दी बनाकर ले आएगा।” सरल हिन्दी बाइबल यह होने पर भी केनी उजड़ हो जाएगा; अश्शूर तुम्हें कब तक बंदी रखेगा?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तो भी केन उजड़ जाएगा। और अन्त में अश्शूर तुझे बन्दी बनाकर ले आएगा।” |
वह उस देश से निकलकर असीरिया देश में आया और वहाँ नीनवे, रहोबोत-ईर और कालह नामक नगरों को बसाया।
तब वे जरूब्बाबेल और पितृकुलों के मुखियों के पास गए, और उनसे निवेदन किया, ‘अपने साथ हमें भी मन्दिर बनाने दीजिए; क्योंकि हम भी आपके समान आपके परमेश्वर की आराधना करते हैं। हम असीरिया के राजा एसर्हद्दोन के समय से, जिसने हमें इस देश में बसाया है, आपके परमेश्वर को बलि चढ़ाते आ रहे हैं।’
असीरिया राज्य भी उनके साथ मिल गया है; वे लोट-वंशियों के लिए दाहिना हाथ बन गए हैं। सेलाह
असीरिया हमें बचा नहीं सकता; युद्ध जीतने के लिए अब हम अश्वों पर भरोसा नहीं करेंगे। हाथों से बनाई गई मूर्तियों को अब हम “अपना ईश्वर” नहीं मानेंगे। प्रभु, तू ही हम अनाथों पर दया करता है।’
तब उसने अपनी एक और गाथा गाना आरम्भ किया। उसने यह गाया, ‘जब परमेश्वर यह कार्य करेगा तब कौन जीवित रहेगा?