ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 21:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस प्रकार इस्राएली एमोरियों के देश में बस गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए इस्राएल के लोगों ने एमोरियों के देश में अपना डेरा लगाया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो इस्त्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस प्रकार इस्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस प्रकार इस्राएल अमोरियों के देश में बस गया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस प्रकार इस्राएल एमोरियों के देश में रहने लगा।

अध्याय देखें



गिनती 21:31
8 क्रॉस रेफरेंस  

एमोरी, कनानी, गिर्गाशी और यबूसी जातियाँ रहती हैं।’


हेश्‍बोन ने उनके बच्‍चों को दीबोन तक, उनकी स्‍त्रियों को नोपह तक, उनके पुरुषों को मैद्बा तक मार डाला।


मूसा ने यजेर का भेद लेने के लिए दूत भेजे। इस्राएलियों ने उनके गांवों पर अधिकार कर लिया, और जो एमोरी वहाँ रहते थे, उन्‍हें निकाल दिया।


‘तब मैंने तुम्‍हारे आगे-आगे बर्रों का आतंक भेजा, जिन्‍होंने एमोरी जाति के दों राजाओं को तुम्‍हारे सामने से निकाल दिया। यह तुमने अपनी तलवार या धनुष के बल पर नहीं किया था।