गिनती 21:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हेश्बोन ने उनके बच्चों को दीबोन तक, उनकी स्त्रियों को नोपह तक, उनके पुरुषों को मैद्बा तक मार डाला। पवित्र बाइबल किन्तु हमने उन एमोरियों को हराया, हमने उनके हेशबोन से दीबोन तक नगरों को मिटाया मेदबा के निकट नशिम से नोपह तक।” Hindi Holy Bible हम ने उन्हें गिरा दिया है, हेशबोन दीबोन तक नष्ट हो गया है, और हम ने नोपह और मेदबा तक भी उजाड़ दिया है॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हम ने उन्हें गिरा दिया है, हेशबोन दीबोन तक नष्ट हो गया है, और हम ने नोपह और मेदबा तक भी उजाड़ दिया है।” सरल हिन्दी बाइबल “किंतु हमने उन्हें धूल में मिला दिया है; दीबोन तक हेशबोन नाश होकर खंडहर बन चुके हैं, इसके बाद हमने नोपाह तक, जो मेदेबा की सीमा तक फैला हुआ क्षेत्र का है, उजाड़ दिया है.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हमने उन्हें गिरा दिया है, हेशबोन दीबोन तक नष्ट हो गया है, और हमने नोपह और मेदबा तक भी उजाड़ दिया है।” |
तब उनके धनुष-धारियों ने परकोटा से आपके सैनिकों पर तीर चलाए। महाराज के कुछ सैनिक मारे गए। आपका सेवक ऊरियाह हित्ती भी मारा गया।’
उन्होंने माकाह देश के राजा को, उसकी सेना तथा बत्तीस हजार रथों के साथ, किराए पर बुलाया। माकाह देश का राजा आया। उसने मेदबा नगर के सम्मुख पड़ाव डाला। अम्मोनी सैनिक अपने-अपने नगर से निकल कर एकत्र हुए। वे युद्ध के लिए आए।
उसने अपने बाण छोड़े, और शत्रुओं को छिन्न-भिन्न कर दिया; विद्युत की चमक से उनमें भगदड़ मचा दी।
दीबोन नगर के निवासी शोक मनाने के लिए पहाड़ी शिखर के मन्दिर पर गए। नबो और मेदबा नगरों के पतन के कारण मोआब राष्ट्र रो रहा है। शोक प्रकट करने के लिए सबके सिर मुंड़े हुए हैं, सबकी दाढ़ी मुंड़ी हुई है,
दीबोन का जलाशय खून से भरा हुआ है; फिर भी प्रभु दीबोन पर और आपदा डालेगा; जो लोग मोआब से प्राण बचाकर भागेंगे अथवा जो देश में शेष बच जाएँगे, उन पर वह एक सिंह छोड़ेगा।
ओ दीबोन के निवासियो! अपने गौरवशाली आसन से नीचे उतरो, और सूखी भूमि पर बैठो। क्योंकि मोआब के विनाशक ने तुम पर आक्रमण किया है। उसने तुम्हारे गढ़ों को ध्वस्त कर दिया है।
इसके अतिरिक्त हेश्बोन नगर तथा पठार के ये नगर उसके अन्तर्गत थे : दीबोन, बामोत-बअल, बेतबअल-मओन,
उनकी भूमि की सीमा-रेखा अर्नोन घाटी के किनारे स्थित अरोएर नगर से, घाटी के मध्य स्थित नगर से आरम्भ होकर दीबोन नगर तक मेदबा के समस्त पठार को स्पर्श करती थी।