‘हारून अपने मृत पूर्वजों में जाकर मिल जाएगा। वह उस देश में प्रवेश नहीं करेगा, जिसे मैंने इस्राएली समाज को प्रदान किया है, क्योंकि तुम लोगों ने मरीबा के जल-स्रोत पर मेरे आदेश के प्रति विद्रोह किया था।
गिनती 20:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने एदोम देश की सीमा पर होर पर्वत पर मूसा और हारून से कहा, पवित्र बाइबल होर पर्वत एदोम की सीमा पर था। यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, Hindi Holy Bible और एदोम देश के सिवाने पर होर पहाड़ में यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और एदोम देश की सीमा पर होर पहाड़ में यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, सरल हिन्दी बाइबल एदोम की सीमा पर होर पर्वत पर याहवेह ने मोशेह तथा अहरोन को सूचित किया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और एदोम देश की सीमा पर होर पहाड़ में यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, |
‘हारून अपने मृत पूर्वजों में जाकर मिल जाएगा। वह उस देश में प्रवेश नहीं करेगा, जिसे मैंने इस्राएली समाज को प्रदान किया है, क्योंकि तुम लोगों ने मरीबा के जल-स्रोत पर मेरे आदेश के प्रति विद्रोह किया था।
उन्होंने कादेश से प्रस्थान किया, और होर पर्वत पर जो एदोम देश के सीमान्त पर है, पड़ाव डाला।