गिनती 2:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसके पीछे गाद का कुल होगा। गाद वंशीय दल का नेता रूएल का पुत्र एलयासप होगा। पवित्र बाइबल “गाद का परिवार समूह भी रूबेन के लोगों के ठीक बाद अपना डेरा लगाएगा। गाद के लोगों का नेता रूएल का पुत्र एल्यासाप है। Hindi Holy Bible फिर गाद के गोत्र के रहें, और उनका प्रधान रूएल का पुत्र एल्यासाप होगा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर गाद के गोत्र के रहें, और उनका प्रधान रूएल का पुत्र एल्यासाप होगा, सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद गाद का गोत्र, और इनका प्रधान था देउएल का पुत्र एलियासाफ़. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर गाद के गोत्र के रहें, और उनका प्रधान रूएल का पुत्र एल्यासाप होगा, |
सहभागिता-बलि के लिए दो बैल, पांच मेढ़े, पांच बकरे और एक-एक वर्ष के पांच मेमने। दूएल के पुत्र एलयासप का यही चढ़ावा था।