जो अन्नबलि, पापबलि, और दोषबलि मुझे चढ़ाई जाएगी, वे उसको खाएंगे। जो भी वस्तु इस्राएल देश में संकल्प मानकर मुझको अर्पित की जाएगी, वह उनको प्राप्त होगी।
गिनती 18:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएल में पूर्ण-समर्पित सब वस्तुएँ तेरी ही होंगी। पवित्र बाइबल “और इस्राएल में हर एक चीज जो यहोवा को दी जाती है, तुम्हारी है। Hindi Holy Bible इस्त्राएलियों में जो कुछ अर्पण किया जाए वह भी तेरा ही ठहरे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस्राएलियों में जो कुछ अर्पण किया जाए वह भी तेरा ही ठहरे। सरल हिन्दी बाइबल “इस्राएल देश में बलि के लिए ठहराई गई हर एक वस्तु तुम्हारी होगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस्राएलियों में जो कुछ अर्पण किया जाए वह भी तेरा ही ठहरे। |
जो अन्नबलि, पापबलि, और दोषबलि मुझे चढ़ाई जाएगी, वे उसको खाएंगे। जो भी वस्तु इस्राएल देश में संकल्प मानकर मुझको अर्पित की जाएगी, वह उनको प्राप्त होगी।
जब जुबली वर्ष में खेत मुक्त किया जाएगा, तब वह पूर्ण-समर्पित खेत के सदृश प्रभु के लिए पवित्र माना जाएगा। उस पर पुरोहित का अधिकार होगा।
‘अर्पित की हुई कोई भी वस्तु, जिसे तुम मुझ-प्रभु को पूर्णत: अर्पित करते हो, चाहे वह मनुष्य हो, पशु हो, अथवा पैतृक खेत हो, बेची नहीं जाएगी और न मूल्य देकर मुक्त की जाएगी। प्रत्येक पूर्ण-समर्पित वस्तु मुझ-प्रभु के लिए परम पवित्र है।