जब कभी नगरों में रहने वाले तुम्हारे भाई-बन्धु तुम्हारे पास हत्या, धर्म-व्यवस्था, आज्ञा, संविधि अथवा धर्म-प्रथाओं के सम्बन्ध में कोई मुकद्दमा लाएंगे, तो तुम उनको समझाना कि वे प्रभु के सम्मुख दोषी न बनें, और तुम पर तथा तुम्हारे भाई-बन्धुओं पर प्रभु का क्रोध न भड़के। तुम ऐसा ही करना; तब तुम निर्दोष रहोगे।
‘हारून लोगों के लिए पाप-बलि के बकरे का वध करेगा। वह उसके रक्त को अन्त:पट के भीतर लाएगा। जैसा उसने बछड़े के रक्त के साथ किया वैसा ही बकरे के रक्त के साथ करेगा। वह उसको दया-आसन के ऊपर तथा उसके सामने छिड़क देगा।
इस प्रकार वह इस्राएली समाज की सब अशुद्धताओं, उनके अपराधों तथा सब पापों के कारण पवित्र-स्थान के हेतु प्रायश्चित्त करेगा। ऐसा ही वह मिलन-शिविर के लिए करेगा, जो उनकी अशुद्धताओं के मध्य, उनके साथ स्थित है।
मांस अभी उनके दांतों के मध्य फंसा ही था, वे उसको चबा ही न पाए थे कि प्रभु का क्रोध उनके प्रति भड़क उठा। प्रभु ने उन्हें एक व्यापक महामारी से मार डाला।
प्रभु ने मूसा से कहा, ‘तू हारून की लाठी को साक्षी कि पट्टियों के सम्मुख पुन: रख दे ताकि वह विद्रोहियों के लिए चिह्न हेतु सुरक्षित रहे, और तू मेरे विरुद्ध उनकी बक-बक को समाप्त कर दे; ऐसा न हो कि वे मर जाएँ।’