ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 16:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

धरती ने अपना मुंह खोला, और वह उन्‍हें, उनके परिवार को, उन सब लोगों को, जो कोरह के थे, और उनकी समस्‍त सम्‍पत्ति को, निगल गई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह ऐसा था मानों पृथ्वी ने अपना मुँह खोला ओ इन्हें खा गई और उनके सारे परिवार और कोरह के सभी व्यक्ति तथा उनकी सभी चीजें पृथ्वी में चली गईं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और पृथ्वी ने अपना मुंह खोल दिया और उनका और उनका घरद्वार का सामान, और कोरह के सब मनुष्यों और उनकी सारी सम्पत्ति को भी निगल लिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और पृथ्वी ने अपना मुँह खोल दिया और उनका, और उनके घरद्वार का सामान, और कोरह के सब मनुष्यों और उनकी सारी सम्पत्ति को भी निगल लिया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पृथ्वी ने, मानो अपना मुंह खोल, उन्हें निगल लिया; उनके घर-परिवारों को, कोराह के सभी संबंधियों को उन सब की संपत्ति सहित.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और पृथ्वी ने अपना मुँह खोल दिया और उनको और उनके समस्त घरबार का सामान, और कोरह के सब मनुष्यों और उनकी सारी सम्पत्ति को भी निगल लिया।

अध्याय देखें



गिनती 16:32
21 क्रॉस रेफरेंस  

अब तू उस भूमि की ओर से शापित है, जिसने तेरे भाई का रक्‍त तेरे हाथ से स्‍वीकार करने के लिए अपना मुंह खोला है।


कहात का पुत्र अम्‍मीनादब था और अम्‍मीनादब का पुत्र कोरह। कोरह का पुत्र अस्‍सीर;


सफनयाह तहत का पुत्र था और तहत अस्‍सीर का पुत्र। अस्‍सीर एबिआसप का पुत्र था, और एबीआसप कोरह का पुत्र था।


तब भूमि ने फट कर दातान को निगल लिया, उसने अबीराम के दल को ढांप दिया।


चट्टान के सदृश जिसको तोड़कर व्यक्‍ति भूमि पर बिखेर देता है, उनकी हड्डियां भी मृतक-लोक के मुख पर छितराई जाएंगी।


हे स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु, तेरा निवास-स्‍थान कितना मनोहर है!


हे प्रभु, तू अपने देश से प्रसन्न था; तूने इस्राएल की समृद्धि उसे पुन: प्रदान की थी।


हे प्रभु, मेरे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर, मैं तेरे समक्ष दिन-रात दुहाई देता हूँ।


पृथ्‍वी पूर्णत: विदीर्ण हो गई। पृथ्‍वी पूर्णत: फट गई पृथ्‍वी अत्यन्‍त कांप उठी।


मृतक-लोक की भूख बढ़ गई है, वह मुंह फैलाए खड़ा है। यरूशलेम नगर का अभिजात्‍य वर्ग, जन-साधारण वर्ग, शोरगुल करती हुई भीड़ और आमोद-प्रमोद में डूबे हुए लोग, मृतक-लोक के मुंह में समा जाएंगे।


तुम में से प्रत्‍येक व्यक्‍ति अपना धूपदान ले और उस पर धूप रखे। तत्‍पश्‍चात् सब व्यक्‍ति अपना-अपना धूपदान, अर्थात् दो सौ पचास धूपदान, प्रभु के सम्‍मुख प्रस्‍तुत करें। तुम भी और हारून भी अपना-अपना धूपदान प्रस्‍तुत करें।’


परन्‍तु यदि प्रभु कोई नई बात उत्‍पन्न करे, यदि धरती अपना मुंह खोले और इन लोगों को इनकी अपनी समस्‍त वस्‍तुओं के साथ निगल जाए और ये जीवित ही अधोलोक में उतर जाएँ, तो तुम जान लेना कि इन मनुष्‍यों ने प्रभु का तिरस्‍कार किया है।’


जैसे ही मूसा ने ये बातें कहना समाप्‍त किया, उन लोगों के नीचे की भूमि फट गई।


वे अपनी समस्‍त वस्‍तुओं के साथ जीवित ही अधोलोक में उतर गए! धरती ने उनको ढक लिया! इस प्रकार वे धर्मसभा के मध्‍य से नष्‍ट हो गए।


जो मनुष्‍य कोरह-काण्‍ड में मर चुके थे, उनके अतिरिक्‍त इस महामारी में मरने वालों की संख्‍या चौदह हजार सात सौ थी।


जब आग ने दो सौ पचास मनुष्‍यों को भस्‍म किया तब धरती ने मुंह खोलकर कोरह और उसके दल-बल को निगल लिया और वे मर गए। वे चेतावनी-चिह्‍न बन गए!


फिर भी कोरह के पुत्र नहीं मरे थे।


उन्‍होंने कहा, ‘हमारे पिता की मृत्‍यु निर्जन प्रदेश में हुई थी। वह कोरह के दल में प्रभु के विरुद्ध एकत्र होने वाले लोगों के दल में नहीं थे। परन्‍तु वह अपने पाप के कारण मरे थे। उनको कोई पुत्र नहीं हुआ था।


‘तुम लेवी के वंशजों के मध्‍य से कहती वंश के गोत्रों को नष्‍ट मत होने देना।


उसने रूबेन के वंशज एलीआब के पुत्र दातन और अबीरम के साथ क्‍या किया था। तुम्‍हें मालूम है कि इस्राएली समाज के मध्‍य धरती ने अपना मुंह खोला और वह दातन और अबीरम को, उनके परिवार को, उनके तम्‍बुओं को तथा उनके समस्‍त अनुचरों को निगल गई।


किन्‍तु पृथ्‍वी ने महिला की सहायता की और अपना मुँह खोल कर उस नदी को निगल गयी, जो पंखदार सर्प के मुँह से निकली थी।