गिनती 15:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
उसने मुझ-प्रभु के वचन का तिरस्कार किया है, उसने मेरी आज्ञा का उल्लंघन किया है। ऐसा व्यक्ति अपने लोगों में से अवश्य नष्ट किया जाएगा। उसका अधर्म उसी पर होगा।’
अध्याय देखें
वह व्यक्ति यहोवा के आदेश के विरुद्ध गया है। उसने यहोवा के आदेश का पालन नहीं किया है। उस व्यक्ति को तुम्हारे समूह से अलग कर दिया जाना चाहिए। वह व्यक्ति अपराधी ही रहेगा और दण्ड का भागी होगा!”
अध्याय देखें
वह जो यहोवा का वचन तुच्छ जानता है, और उसकी आज्ञा का टालनेवाला है, इसलिये वह प्राणी निश्चय नाश किया जाए; उसका अधर्म उसी के सिर पड़ेगा॥
अध्याय देखें
वह जो यहोवा का वचन तुच्छ जानता है, और उसकी आज्ञा का टालनेवाला है, इसलिये वह प्राणी निश्चय नष्ट किया जाए; उसका अधर्म उसी के सिर पड़ेगा।”
अध्याय देखें
उसने याहवेह के आदेश को तुच्छ समझा और उनके आदेश को टाला है. उसे पूरी तरह नाश कर दिया जाए; इसके लिए वह स्वयं ही दोषी होगा.’ ”
अध्याय देखें
वह जो यहोवा का वचन तुच्छ जानता है, और उसकी आज्ञा का टालनेवाला है, इसलिए वह मनुष्य निश्चय नाश किया जाए; उसका अधर्म उसी के सिर पड़ेगा।”
अध्याय देखें