गिनती 15:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) −उन सब आज्ञाओं का उल्लंघन करोगे, जो मैंने मूसा के द्वारा दी हैं, जिस दिन मैंने तुम्हें आज्ञा दी उस दिन से लेकर पीढ़ी से पीढ़ी तक−, पवित्र बाइबल ये आदेश उसी दिन से आरम्भ हो गए थे जिस दिन यहोवा ने इन्हें तुमको दिया था और ये आदेश भविष्य में भी लागू रहेंगे। Hindi Holy Bible अर्थात जिस दिन से यहोवा आज्ञा देने लगा, और आगे की तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में उस दिन से उसने जितनी आज्ञाएं मूसा के द्वारा दी हैं, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अर्थात् जिस दिन से यहोवा आज्ञा देने लगा, और आगे की तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में उस दिन से उसने जितनी आज्ञाएँ मूसा के द्वारा दी हैं, सरल हिन्दी बाइबल अर्थात् वह सभी, जो याहवेह ने तुम्हें मोशेह के द्वारा आज्ञा देकर पालन करने का आदेश दिया है, उस दिन से ले, जब ये आदेश दिए गए थे, तुम्हारी सारी पीढ़ियों तक, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अर्थात् जिस दिन से यहोवा आज्ञा देने लगा, और आगे की तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी में उस दिन से उसने जितनी आज्ञाएँ मूसा के द्वारा दी हैं, |
तो यदि उनमें से किसी आज्ञा का उल्लंघन अनजाने में हो जाए और उसका पता मंडली को न हो, तो सम्पूर्ण मंडली अग्नि-बलि में एक बछड़ा चढ़ाएगी। यह प्रभु के लिए सुखद सुगन्ध होगी। मंडली उसके साथ आदेशानुसार अन्न-बलि और पेय-बलि चढ़ाएगी, और पाप-बलि में एक बकरा भी।