गिनती 15:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘किन्तु यदि तुम भूल करो, और इन आज्ञाओं का पालन न करो जो मुझ-प्रभु ने मूसा से कही हैं, पवित्र बाइबल “यदि तुम यहोवा द्वारा मूसा को दिये गए आदेशों में से किसी का पालन करना भूल जाओ तो तुम क्या करोगे Hindi Holy Bible फिर जब तुम इन सब आज्ञाओं में से जिन्हें यहोवा ने मूसा को दिया है किसी का उल्लंघन भूल से करो, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “फिर जब तुम इन सब आज्ञाओं में से जिन्हें यहोवा ने मूसा को दिया है किसी का उल्लंघन भूल से करो, सरल हिन्दी बाइबल “ ‘किंतु भूल से तुम इन आदेशों के पालन में असफल हो जाते हो, जो याहवेह ने मोशेह को बताए हैं, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “फिर जब तुम इन सब आज्ञाओं में से जिन्हें यहोवा ने मूसा को दिया है किसी का उल्लंघन भूल से करो, |
‘तू इस्राएली समाज से बोलना : यदि कोई व्यक्ति अनजाने में प्रभु की आज्ञा के विरुद्ध उन कार्यों में से किसी कार्य को करता है, जिन्हें प्रभु ने मना किया और यों पाप करता है,
‘यदि कोई मुखिया पाप करे, अनजाने में उन कार्यों में से किसी कार्य को करे जिन्हें प्रभु परमेश्वर ने मना किया और यों वह दोषी ठहरे,
‘यदि कोई सामान्य व्यक्ति अनजाने में पाप करे, उन कार्यों में से किसी कार्य को करे जिन्हें प्रभु ने मना किया और यों वह दोषी ठहरे,
पुरोहित उस व्यक्ति के पाप के लिए, जो उसने इन बातों में से किसी एक बात में किया है प्रायश्चित्त करेगा, और उसे क्षमा प्राप्त होगी। शेष भाग अन्न-बलि के सदृश पुरोहित का होगा।’
−उन सब आज्ञाओं का उल्लंघन करोगे, जो मैंने मूसा के द्वारा दी हैं, जिस दिन मैंने तुम्हें आज्ञा दी उस दिन से लेकर पीढ़ी से पीढ़ी तक−,
परन्तु जिसने अनजाने ही मार खाने का काम किया, वह थोड़ी मार खाएगा। जिसे बहुत दिया गया है, उस से बहुत माँगा जाएगा और जिसे बहुत सौंपा गया है, उस से और अधिक ले लिया जाएगा।