तुम अपने निवास-स्थानों से लहर-बलि के लिए दो किलो मैदा की दो रोटियां लाओगे। वे प्रभु के लिए प्रथम फल के रूप में खमीर के साथ बनाई जाएंगी।
गिनती 15:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु मूसा से बोला, पवित्र बाइबल यहोवा ने मूसा से कहा, Hindi Holy Bible फिर यहोवा ने मूसा से कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा ने मूसा से कहा, सरल हिन्दी बाइबल फिर याहवेह ने मोशेह को यह आज्ञा दी, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, |
तुम अपने निवास-स्थानों से लहर-बलि के लिए दो किलो मैदा की दो रोटियां लाओगे। वे प्रभु के लिए प्रथम फल के रूप में खमीर के साथ बनाई जाएंगी।
तुम्हारे लिए तथा तुम्हारे मध्य निवास करने वाले प्रवासी के लिए एक ही व्यवस्था और एक ही न्याय-सिद्धान्त होंगे।’
‘इस्राएली समाज से यह कहना : जब तुम उस देश में पहुँचोगे जहाँ मैं तुम्हें ले जा रहा हूँ,
यदि गुंधे हुए आटे का पहला पेड़ा पवित्र है, तो सारा गुंधा हुआ आटा पवित्र है और यदि जड़ पवित्र है, तो डालियाँ भी पवित्र हैं।