तुम समस्त इस्राएली मंडली से यह कहो कि इस महीने के दसवें दिन प्रत्येक व्यक्ति, अपने पूर्वजों के परिवार के अनुसार, घर पीछे एक-एक मेमना लेगा।
गिनती 15:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘प्रत्येक बछड़े, प्रत्येक मेढ़े अथवा बकरी या भेड़ के प्रत्येक बच्चे के साथ ऐसा ही किया जाएगा। पवित्र बाइबल प्रत्येक बैल या मेढ़ा या मेमना या बकरी का बच्चा, जिसे तुम यहोवा को भेंट करो, उसी प्रकार तैयार होना चाहिए। Hindi Holy Bible एक एक बछड़े, वा मेढ़े, वा भेड़ के बच्चे, वा बकरी के बच्चे के साथ इसी रीति चढ़ावा चढ़ाया जाए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “एक एक बछड़े, या मेढ़े, या भेड़ के बच्चे, या बकरी के बच्चे के साथ इसी रीति चढ़ावा चढ़ाया जाए। सरल हिन्दी बाइबल हर एक बछड़े, हर एक मेढ़े, हर एक मेमने अथवा हर एक बकरे के लिए यही विधि ठहराई गई है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “एक-एक बछड़े, या मेढ़े, या भेड़ के बच्चे, या बकरी के बच्चे के साथ इसी रीति चढ़ावा चढ़ाया जाए। |
तुम समस्त इस्राएली मंडली से यह कहो कि इस महीने के दसवें दिन प्रत्येक व्यक्ति, अपने पूर्वजों के परिवार के अनुसार, घर पीछे एक-एक मेमना लेगा।
तुम पेय-बलि में साढ़े तीन लिटर अंगूर-रस चढ़ाना। यह प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध है।
चढ़ावों में चढ़ाए जाने वाले पशुओं की संख्या के अनुसार, प्रत्येक पशु के साथ इसी मात्रा में तुम वस्तुएँ चढ़ाना।
तुम नव चन्द्र की अग्नि-बलि तथा उसकी अन्न-बलि, निरन्तर अग्नि-बलि और उसकी अन्न-बलि तथा इन सबकी पेय-बलि आदेशानुसार अर्पित करने के अतिरिक्त, इसे भी सुखद सुगन्ध, प्रभु को अग्नि में अर्पित बलि के रूप में चढ़ाना।