‘प्रत्येक बछड़े, प्रत्येक मेढ़े अथवा बकरी या भेड़ के प्रत्येक बच्चे के साथ ऐसा ही किया जाएगा।
गिनती 15:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम पेय-बलि में साढ़े तीन लिटर अंगूर-रस चढ़ाना। यह प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध है। पवित्र बाइबल दो क्वार्ट दाखमधु भी पेय भेंट के रूप में लाओ। आग में जलाई गई यह भेंट यहोवा के लिए मधुर गन्ध होगी। Hindi Holy Bible और उसका अर्घ आध हिन दाखमधु चढ़ाए, वह यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देने वाला हव्य होगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उसका अर्घ आधा हीन दाखमधु चढ़ाए, वह यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देनेवाला हव्य होगा। सरल हिन्दी बाइबल इसके अलावा तुम डेढ़ लीटर दाखमधु याहवेह के लिए सुखद-सुगंध चढ़ाओगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उसका अर्घ आधा हीन दाखमधु चढ़ाए, वह यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देनेवाला हव्य होगा। |
‘प्रत्येक बछड़े, प्रत्येक मेढ़े अथवा बकरी या भेड़ के प्रत्येक बच्चे के साथ ऐसा ही किया जाएगा।
तब अपनी अग्नि-बलि अथवा अन्य प्रकार की पशु-बलि में अर्पित उस बछड़े के साथ अढ़ाई किलो मैदा, जो साढ़े तीन लिटर तेल से सम्मिश्रित होगा, अन्न-बलि में चढ़ाना,
टोकरी-भर बेखमीर रोटियाँ, तेल सम्मिश्रित मैदे की चपातियाँ, तेल से चुपड़ी हुई पूड़ियाँ, अन्न-बलि तथा पेय-बलि।
जब हन्नाह ने बालक का दूध छुड़ाया तब वह उसको लेकर शिलोह गई। वह अपने साथ तीन वर्षीय एक बछड़ा, दस किलो आटा और एक कुप्पा अंगूर का रस ले गई। वह बालक को शिलोह में प्रभु-गृह में लाई। उस समय वह लड़का ही था।