अत: प्रभु ने कहा कि वह उन्हें मार डालता, यदि प्रभु का मनोनीत मूसा उसके सम्मुख खड़ा न होता, और उसका कोप लौटा न देता; निस्सन्देह, प्रभु उन्हें नष्ट कर देता।
गिनती 14:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने कहा, ‘तेरे निवेदन के अनुसार, मैं उन्हें क्षमा करता हूं। पवित्र बाइबल यहोवा ने उत्तर दिया, “मैंने लोगों को तुम्हारे कहे अनुसार क्षमा कर दिया है। Hindi Holy Bible यहोवा ने कहा, तेरी बिनती के अनुसार मैं क्षमा करता हूं; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा ने कहा, “तेरी विनती के अनुसार मैं क्षमा करता हूँ; सरल हिन्दी बाइबल फिर याहवेह ने उन्हें उत्तर दिया, “तुम्हारी विनती के अनुसार मैं उन्हें क्षमा कर चुका हूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा ने कहा, “तेरी विनती के अनुसार मैं क्षमा करता हूँ; |
अत: प्रभु ने कहा कि वह उन्हें मार डालता, यदि प्रभु का मनोनीत मूसा उसके सम्मुख खड़ा न होता, और उसका कोप लौटा न देता; निस्सन्देह, प्रभु उन्हें नष्ट कर देता।
हे प्रभु, हमारे परमेश्वर, तू उन्हें उत्तर देता था; तू उनके लिए क्षमाशील परमेश्वर था, पर तू उनके बुरे कामों का प्रतिशोधी भी था!
मूसा ने फरओ से कहा, ‘कृपया मुझे आदेश दीजिए कि आपके लिए, आपके कर्मचारियों और आपकी प्रजा के लिए, कब निवेदन करूं जिससे मेंढक आपके पास से एवं आपके महल से नष्ट हो जाएं, और वे केवल नील नदी में शेष रहें?’
प्रभु यों कहता है, ‘जो लोग फरओ की तलवार से बच गए थे, उन लोगों ने निर्जन प्रदेश में मेरी कृपा प्राप्त की थी। तब इस्राएल ने विश्राम-स्थल की खोज की
इसलिए आप लोग एक दूसरे के सामने अपने-अपने पाप स्वीकार करें और एक दूसरे के लिए प्रार्थना करें, जिससे आप स्वस्थ हो जायें। धर्मात्मा की भक्तिमय प्रार्थना बहुत प्रभावशाली होती है।