दल-बल सहित रूबेन वंशीय पड़ाव की ध्वजा का प्रस्थान हुआ। उनके दल का सेनापति शदेऊर का पुत्र एलीसूर था।
गिनती 10:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब दूसरी बार संकट-सूचना के लिए फूंकोगे तब दक्षिण दिशा के पड़ाव प्रस्थान करेंगे। जब-जब उन्हें प्रस्थान करना होगा तब-तब संकट-सूचना के लिए तुरहियों को फूंका जाएगा। पवित्र बाइबल जब तुम बिगुल को दूसरी बार कम बजाओगे तो दक्षिण के डेरे को चलना आरम्भ कर देना चाहिए। बिगुल की ध्वनि यह घोषणा करेगी कि लोग चलें। Hindi Holy Bible और जब तुम दूसरी बेर सांस बान्धकर फूंको, तब दक्खिन दिशा की छावनियों का प्रस्थान हो। उनके प्रस्थान करने के लिये वे सांस बान्धकर फूंकें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जब तुम दूसरी बार साँस बाँधकर फूँको, तब दक्षिण दिशा की छावनियों का प्रस्थान हो। उनके प्रस्थान करने के लिये वे साँस बाँधकर फूँकें। सरल हिन्दी बाइबल जब कभी तुम दोबारा चेतावनी का बिगुल बजाओगे, वे शिविर, जो दक्षिण दिशा में हैं, कूच करेंगे; आवश्यक है कि उनका कूच शुरू करने के लिए चेतावनी का बिगुल बजाया जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जब तुम दूसरी बार साँस बाँधकर फूँको, तब दक्षिण दिशा की छावनियों का प्रस्थान हो। उनके प्रस्थान करने के लिये वे साँस बाँधकर फूँकें। |
दल-बल सहित रूबेन वंशीय पड़ाव की ध्वजा का प्रस्थान हुआ। उनके दल का सेनापति शदेऊर का पुत्र एलीसूर था।
किन्तु जब धर्मसभा को एकत्र करना होगा तब उनको फूंका तो जाएगा, पर संकट-सूचना के लिए नहीं।