ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 10:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सर्वप्रथम दल-बल सहित यहूदा वंशीय पड़ाव की ध्‍वजा का प्रस्‍थान हुआ। उनके दल का सेनापति अम्‍मीनादब का पुत्र नहशोन था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहूदा के डेरे से तीन दल पहले गए। उन्होंने अपने झण्डे के साथ यात्रा की। पहला दल यहूदा के परिवार समूह का था। अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन उस दल का नेता था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और सब से पहले तो यहूदियों की छावनी के झंडे का प्रस्थान हुआ, और वे दल बान्धकर चले; और उन का सेनापति अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और सबसे पहले यहूदियों की छावनी के झंडे का प्रस्थान हुआ, और वे दल बाँधकर चले; और उन का सेनापति अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यहूदाह के वंश की छावनी के झंडे, उनके सैन्य व्यवस्था के अनुसार चल रहे थे. अम्मीनादाब का पुत्र नाहशोन सेनापति था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और सबसे पहले तो यहूदियों की छावनी के झण्डे का प्रस्थान हुआ, और वे दल बाँधकर चले; और उनका सेनापति अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन था।

अध्याय देखें



गिनती 10:14
10 क्रॉस रेफरेंस  

जब याकूब उसी देश में निवास कर रहा था तब रूबेन अपने पिता की रखेल बिल्‍हा के पास गया और उसके साथ सहवास किया। याकूब ने यह बात सुनी। याकूब के बारह पुत्र थे।


ये लिआ के पुत्र थे : रूबेन (याकूब का ज्‍येष्‍ठ पुत्र), शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्‍साकार और ज़बूलून।


‘ओ यहूदा, तेरे भाई तेरी सराहना करेंगे; तेरा हाथ तेरे शत्रुओं की गरदन पर सवार रहेगा, तेरे पिता के पुत्र तेरे सम्‍मुख सिर झुकाएँगे।


जो व्यक्‍ति तुम्‍हारी सहायता करेंगे, उनके नाम ये हैं : रूबेन कुल के शदेऊर का पुत्र एलीसूर;


यहूदा कुल के अम्‍मीनादब का पुत्र नहशोन;


इस्‍साकार वंशीय कुल के दल का सेनापति सूआर का पुत्र नतनेल था।


जब तुम संकट-सूचना के लिए फूंकोगे, तब पूर्व दिशा के पड़ाव प्रस्‍थान करेंगे।


पहले दिन चढ़ावा चढ़ानेवाला व्यक्‍ति यहूदा कुल के अम्‍मीनादब का पुत्र नहशोन था।