इसलिए जब तुम्हें निमन्त्रण मिले, तो जा कर सबसे पिछले स्थान पर बैठो, जिससे निमन्त्रण देने वाला आ कर तुम से यह कहे, ‘बन्धु! आगे बढ़ कर बैठिए।’ इस प्रकार सब अतिथियों के सामने तुम्हारा सम्मान होगा;
गलातियों 5:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हम मिथ्याभिमानी न बनें, एक दूसरे को न भड़कायें और एक दूसरे से ईष्र्या न करें। पवित्र बाइबल हम अभिमानी न बनें। एक दूसरे को न चिढायें। और न ही परस्पर ईर्ष्या रखें। Hindi Holy Bible हम घमण्डी होकर न एक दूसरे को छेड़ें, और न एक दूसरे से डाह करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हम घमण्डी होकर न एक दूसरे को छेड़ें, और न एक दूसरे से डाह करें। नवीन हिंदी बाइबल हम अहंकारी न बनें, न एक दूसरे को उकसाएँ और न ही एक दूसरे से ईर्ष्या रखें। सरल हिन्दी बाइबल न हम घमंडी बनें, न एक दूसरे को उकसाएं और न ही आपस में द्वेष रखें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हम घमण्डी होकर न एक दूसरे को छेड़ें, और न एक दूसरे से डाह करें। |
इसलिए जब तुम्हें निमन्त्रण मिले, तो जा कर सबसे पिछले स्थान पर बैठो, जिससे निमन्त्रण देने वाला आ कर तुम से यह कहे, ‘बन्धु! आगे बढ़ कर बैठिए।’ इस प्रकार सब अतिथियों के सामने तुम्हारा सम्मान होगा;
न तो रोपने वाले का कोई महत्व है और न सींचने वाले का, बल्कि बढ़ाने वाले अर्थात परमेश्वर का ही महत्व है।
यदि आप लोग एक दूसरे को काटने और फाड़ डालने की चेष्टा करेंगे, तो सावधान रहें। कहीं ऐसा न हो कि आप एक दूसरे का सर्वनाश कर दें।
फिलिप्पी निवासियो! आप लोग जानते हैं कि अपने शुभसमाचार-प्रचार के प्रारम्भ में जब मैं मकिदुनिया प्रदेश से चला गया, तो आप लोगों को छोड़ कर किसी भी कलीसिया ने मेरे साथ लेन-देन का सम्बन्ध नहीं रखा।
और तुम, नवयुवको! धर्मवृद्धों की अधीनता स्वीकार करो। आप सब नम्रतापूर्वक एक दूसरे की सेवा के लिए कमर कस कर तैयार रहें; क्योंकि परमेश्वर घमण्डियों का विरोध करता है, किन्तु वह विनम्र लोगों पर दया करता है।