इस पर प्रभु का सन्देश उन्हें मिला, ‘वह तेरा उत्तराधिकारी नहीं होगा, वरन् स्वयं तेरा पुत्र ही तेरा उत्तराधिकारी बनेगा।’
गलातियों 4:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) भाइयो और बहिनो! इसहाक के समान आप परमेश्वर की प्रतिज्ञा की संतान हैं। पवित्र बाइबल इसलिए भाईयों, अब तुम इसहाक की जैसी परमेश्वर के वचन की संतान हो। Hindi Holy Bible हे भाइयो, हम इसहाक की नाईं प्रतिज्ञा की सन्तान हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे भाइयो, हम इसहाक के समान प्रतिज्ञा की सन्तान हैं। नवीन हिंदी बाइबल अब हे भाइयो, तुम इसहाक के समान प्रतिज्ञा की संतान हो। सरल हिन्दी बाइबल प्रिय भाई बहनो, तुम यित्सहाक के समान प्रतिज्ञा की संतान हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे भाइयों, हम इसहाक के समान प्रतिज्ञा की सन्तान हैं। |
इस पर प्रभु का सन्देश उन्हें मिला, ‘वह तेरा उत्तराधिकारी नहीं होगा, वरन् स्वयं तेरा पुत्र ही तेरा उत्तराधिकारी बनेगा।’
“आप लोग नबियों की संतान और उस विधान के भागीदार हैं, जिसे परमेश्वर ने आपके पूर्वजों के साथ उस समय निर्धारित किया, जब उसने अब्राहम से कहा, ‘तेरे वंश के द्वारा संसार की समस्त जातियां आशिष पायेंगी।’
और अब्राहम के वंश में जन्म लेने से ही सभी उनकी सच्ची सन्तान नहीं हो जाते; क्योंकि धर्मग्रन्थ कहता है, “जो इसहाक के वंश में जन्म लेते हैं, वे ही तेरे वंशज माने जायेंगे।”
दासी के पुत्र का जन्म प्रकृति के अनुसार हुआ, किन्तु स्वतन्त्र पत्नी के पुत्र का जन्म प्रतिज्ञा के अनुसार।