“निश्चित समय पर वह पुन: दक्षिण देश पर आक्रमण करेगा, किन्तु इस बार की स्थिति पहले की स्थिति से भिन्न होगी।
गलातियों 4:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह पिता द्वारा निर्धारित समय तक अभिभावकों और गृह-प्रबन्धकों के अधीन रहता है। पवित्र बाइबल वह अभिभावकों और घर के सेवकों के तब तक अधीन रहता है, जब तक उसके पिता द्वारा निश्चित समय नहीं आ जाता। Hindi Holy Bible परन्तु पिता के ठहराए हुए समय तक रक्षकोंऔर भण्डारियों के वश में रहता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु पिता के ठहराए हुए समय तक संरक्षकों और प्रबन्धकों के वश में रहता है। नवीन हिंदी बाइबल बल्कि वह पिता के द्वारा निर्धारित समय तक संरक्षकों और प्रबंधकों के अधीन रहता है। सरल हिन्दी बाइबल वह पिता द्वारा निर्धारित समय तक के लिए रक्षकों व प्रबंधकों के संरक्षण में रहता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु पिता के ठहराए हुए समय तक रक्षकों और भण्डारियों के वश में रहता है। |
“निश्चित समय पर वह पुन: दक्षिण देश पर आक्रमण करेगा, किन्तु इस बार की स्थिति पहले की स्थिति से भिन्न होगी।
दर्शन के पूर्ण होने में कुछ देर है, पर वह अवश्य पूरा होगा, वह झूठा नहीं होगा। यदि उसके पूर्ण होने में देर हो, तो प्रतीक्षा कर। यह दर्शन अवश्य सिद्ध होगा, उसमें अधिक विलम्ब न होगा।’
यदि तुम मुझ में रहो और मेरी शिक्षा तुम में बनी रहती है, तो चाहे जो माँगो, वह तुम्हारे लिए हो जाएगा।
क्योंकि हो सकता है कि मसीह में आपके हजार शिक्षक हों, किन्तु आपके अनेक पिता नहीं हैं। मैंने शुभ समाचार द्वारा येशु मसीह में आप लोगों को उत्पन्न किया है।
इस प्रकार मसीह के पास लाने के लिए व्यवस्था हमारी सरंक्षक रही, जिससे हम विश्वास के द्वारा धार्मिक ठहरें।
मेरे कहने का अभिप्राय यह है: जब तक उत्तराधिकारी नाबालिग है, वह सारी सम्पत्ति का स्वामी होते हुए भी दास से किसी तरह भिन्न नहीं।