ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गलातियों 3:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किन्‍तु अब विश्‍वास आया है और हम संरक्षक के अधीन नहीं रहे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अब जब यह विश्वास प्रकट हो चुका है तो हम उस कठोर अभिभावक के अधीन नहीं हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु जब विश्वास आ चुका, तो हम अब शिक्षक के आधीन न रहे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु जब विश्‍वास आ चुका, तो हम अब शिक्षक के अधीन न रहे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

परंतु जब विश्‍वास आ गया है तो अब हम शिक्षक के अधीन नहीं रहे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

परंतु अब, जब विश्वास आ चुका है, हम संरक्षक के अधीन नहीं रहे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु जब विश्वास आ चुका, तो हम अब शिक्षक के अधीन न रहे।

अध्याय देखें



गलातियों 3:25
8 क्रॉस रेफरेंस  

आप लोगों पर पाप का कोई अधिकार नहीं रहेगा। अब आप व्‍यवस्‍था के नहीं, बल्‍कि अनुग्रह के अधीन हैं।


मेरे भाइयो-बहिनो! आप भी मसीह की देह से संयुक्‍त होने के कारण व्‍यवस्‍था की ओर से मर गये और अब किसी दूसरे के, अर्थात् उन्‍हीं मसीह के हो गये हैं, जो मृतकों में से जी उठे। यह इसलिए हुआ कि हम परमेश्‍वर के लिए फल उत्‍पन्न करें।


क्‍योंकि हो सकता है कि मसीह में आपके हजार शिक्षक हों, किन्‍तु आपके अनेक पिता नहीं हैं। मैंने शुभ समाचार द्वारा येशु मसीह में आप लोगों को उत्‍पन्न किया है।


इस प्रकार मसीह के पास लाने के लिए व्‍यवस्‍था हमारी सरंक्षक रही, जिससे हम विश्‍वास के द्वारा धार्मिक ठहरें।