एज्रा 8:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शपत्याह के वंश में से जबद्याह बेन-मीखाएल। उसके साथ अस्सी पुरुष थे। पवित्र बाइबल शपत्याह के वंशजों में से मीकाएल का पुत्र जबद्याह और अस्सी अन्य लोग; Hindi Holy Bible शपत्याह के वंश में से मीकाएल का पुत्र जबद्याह, जिसके संग अस्सी पुरुष थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) शपत्याह के वंश में से मीकाएल का पुत्र जबद्याह, जिसके संग अस्सी पुरुष थे। सरल हिन्दी बाइबल शेपाथियाह वंशज; मिखाएल का बेटा ज़ेबादिया, जिसके साथ 80 लोग थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 शपत्याह के वंश में से मीकाएल का पुत्र जबद्याह, जिसके संग अस्सी पुरुष थे। |
यरूशलेम में यहूदा कुल और बिन्यामिन कुल के कुछ लोग रहते थे। यहूदा कुल के पुरुषों के नाम ये हैं : अतायाह बेन-उज्जियाह। इसकी वंशावली इस प्रकार है : इसका पिता उज्जियाह था, जो जकर्याह का पुत्र, और अमर्याह का पौत्र था। अमर्याह का पिता शपत्याह और उसका दादा महललेल था। ये सब पुरुष पेरेस के वंशज थे।