ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एज्रा 6:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

निष्‍कासन से लौटे हुए यहूदियों ने प्रथम महीने के चौदहवें दिन पास्‍का (फसह) पर्व मनाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पहले महीने के चौदहवें दिन उन यहूदियों ने फसह पर्व मनाया जो बन्धुवाई से वापस लौटे थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर पहिले महीने के चौदहवें दिन को बन्धुआई से आए हुए लोगों ने फसह माना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर पहले महीने के चौदहवें दिन को बँधुआई से आए हुए लोगों ने फसह माना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वे जो रहनेवाले थे, उन्होंने प्रथम माह के चौदहवें दिन फ़सह उत्सव को मनाया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर पहले महीने के चौदहवें दिन को बँधुआई से आए हुए लोगों ने फसह माना।

अध्याय देखें



एज्रा 6:19
5 क्रॉस रेफरेंस  

सोने-चांदी के सब पात्रों की संख्‍या पांच हजार चार सौ थी। जब निष्‍कासित यहूदी बेबीलोन देश से यरूशलेम को लौटे, तब यहूदियों का नेता शेशबस्‍सर उन पात्रों को लाया।


कर्मचारियों ने दानिएल को राजा बेलशस्‍सर के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किया। राजा ने दानिएल से कहा, ‘क्‍या तुम वही निष्‍कासित दानिएल हो जो यहूदा प्रदेश से बन्‍दी बन कर आए थे, और जिसको मेरे पिता यहूदा प्रदेश से लाए थे?


जब इस्राएली गिलगाल में पड़ाव डाले हुए थे, तब उन्‍होंने महीने के चौदहवें दिन सन्‍ध्‍या समय यरीहो के मैदान में पास्‍का का पर्व मनाया।