सम्राट अर्तक्षत्र ने उनको यह उत्तर भेजा : ‘राजमंत्री रहूम, लिपिक शिमशई और सामरी प्रदेश में निवास करने वाले तुम्हारे सहयोगियों को, तथा फरात नदी के पश्चिम क्षेत्र के शेष प्रदेश में रहने वाली जनता को महाराज की ओर से आशीर्वाद।
एज्रा 5:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने सम्राट दारा को प्रतिवेदन भेजा था, जिसमें यह लिखा था : ‘महाराज दारा का कुशल-मंगल हो! पवित्र बाइबल यह उस पत्र की प्रतिलिपि है: राजा दारा को अभिवादन Hindi Holy Bible उन्होंने उसको एक चिट्ठी लिखी, जिस में यह लिखा था: कि राजा दारा का कुशल क्षेम सब प्रकार से हो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन्होंने उसको जो चिट्ठी लिखी, उस में यह लिखा था : “राजा दारा का कुशल क्षेम सब प्रकार से हो। सरल हिन्दी बाइबल पत्र में उन्होंने यह लिखकर भेजा: महाराज दारयावेश: आप सभी का भला हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उन्होंने उसको एक चिट्ठी लिखी, जिसमें यह लिखा थाः “राजा दारा का कुशल क्षेम सब प्रकार से हो। |
सम्राट अर्तक्षत्र ने उनको यह उत्तर भेजा : ‘राजमंत्री रहूम, लिपिक शिमशई और सामरी प्रदेश में निवास करने वाले तुम्हारे सहयोगियों को, तथा फरात नदी के पश्चिम क्षेत्र के शेष प्रदेश में रहने वाली जनता को महाराज की ओर से आशीर्वाद।
फरात नदी के पश्चिम क्षेत्र के राज्यपाल तत्तनई, शत्तबोर्जनई तथा उस क्षेत्र के उसके सहयोगी राजदूतों ने सम्राट दारा को जो पत्र लिखा, उसकी प्रतिलिपि यह है।
‘महाराज को ज्ञात हो कि हम यहूदा प्रदेश और महान परमेश्वर के मन्दिर में गए थे। यह मन्दिर बड़े-बड़े पत्थरों से बन रहा है। उसकी शहरपनाह की दीवारों में इमारती लकड़ी की चुनाई की गई है। वे यह काम बड़ी मुस्तैदी से कर रहे हैं, और उनके हाथ से यह सफल भी हो रहा है।
नबूकदनेस्सर का परिपत्र: “पृथ्वी के सब कौमों, राष्ट्रों और भाषाओं के लोगो! तुम्हारी सुख-समृद्धि दिन दूनी रात चौगुनी बढ़े।
“शान्ति मैं तुम को दिए जाता हूँ। अपनी शान्ति मैं तुम्हें प्रदान करता हूँ− जैसे संसार देता वैसे मैं तुम्हें नहीं देता। तुम्हारा मन व्याकुल और भयभीत न हो।
शान्ति का प्रभु स्वयं आप लोगों को हर समय और हर प्रकार शान्ति प्रदान करता रहे! प्रभु आप सब के साथ हो!