सम्राट अर्तक्षत्र ने उनको यह उत्तर भेजा : ‘राजमंत्री रहूम, लिपिक शिमशई और सामरी प्रदेश में निवास करने वाले तुम्हारे सहयोगियों को, तथा फरात नदी के पश्चिम क्षेत्र के शेष प्रदेश में रहने वाली जनता को महाराज की ओर से आशीर्वाद।
एज्रा 4:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘जो पत्र तुमने मुझे भेजा था, वह स्पष्ट रूप से मुझे पढ़कर सुनाया गया। पवित्र बाइबल तुम लोगों ने जो हमारे पास पत्र भेजा उसका अनुवाद हुआ और मुझे सुनाया गया। Hindi Holy Bible जो चिट्ठी तुम लोगों ने हमारे पास भेजी वह मेरे साम्हने पढ़ कर साफ साफ सुनाई गई। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो चिट्ठी तुम लोगों ने हमारे पास भेजी वह मेरे सामने पढ़ कर साफ साफ सुनाई गई। सरल हिन्दी बाइबल आप सभी के द्वारा भेजे गए पत्र का अनुवाद मेरे सामने पढ़ा गया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो चिट्ठी तुम लोगों ने हमारे पास भेजी वह मेरे सामने पढ़कर साफ-साफ सुनाई गई। |
सम्राट अर्तक्षत्र ने उनको यह उत्तर भेजा : ‘राजमंत्री रहूम, लिपिक शिमशई और सामरी प्रदेश में निवास करने वाले तुम्हारे सहयोगियों को, तथा फरात नदी के पश्चिम क्षेत्र के शेष प्रदेश में रहने वाली जनता को महाराज की ओर से आशीर्वाद।
मैंने राजाज्ञा प्रसारित की, और मेरे पूर्वजों के इतिहास-ग्रन्थों में यरूशलेम नगर के विषय में खोज-बीन की गई। तब इस बात का पता चला कि यह नगर प्राचीन काल से राजाओं के विरुद्ध विद्रोह करता आया है। इसमें सदा बलवा और विश्वासघात होते आए हैं।
उन्होंने ग्रन्थ से, परमेश्वर की व्यवस्था से स्पष्ट स्वर में पाठ पढ़ाऔर उसकी व्याख्या की। लोगों ने पाठ को समझ लिया।