इसके पश्चात् वे निरन्तर अग्नि-बलि, नवचन्द्र पर्व की बलि, निर्धारित प्रभु-पर्वों पर चढ़ाई जाने वाली बलि, और प्रभु को स्वेच्छा से चढ़ाई जाने वाली बलि अर्पित करने लगे।
एज्रा 3:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने सातवें महीने के प्रथम दिन से प्रभु को अग्नि-बलि चढ़ाना आरम्भ किया; पर प्रभु के मन्दिर की नींव अब तक नहीं डाली गई थी। पवित्र बाइबल अत: सातवें महीने के पहले दिन इस्राएल के इन लोगों ने यहोवा को फिर भेंट चढ़ाना आरम्भ किया। यह तब भी किया गया जबकि मन्दिर की नींव अभी फिर से नहीं बनी थी। Hindi Holy Bible सातवें महीने के पहिले दिन से वे यहोवा को होमबलि चढ़ाने लगे। परन्तु यहोवा के मन्दिर की नेव तब तक न डाली गई थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सातवें महीने के पहले दिन से वे यहोवा को होमबलि चढ़ाने लगे। परन्तु यहोवा के मन्दिर की नींव तब तक न डाली गई थी। सरल हिन्दी बाइबल सातवें महीने के पहले दिन से ही उन्होंने याहवेह के लिए होमबलि चढ़ाना शुरू कर दिया था, किंतु याहवेह के भवन की नींव नहीं रखी गई थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सातवें महीने के पहले दिन से वे यहोवा को होमबलि चढ़ाने लगे। परन्तु यहोवा के मन्दिर की नींव तब तक न डाली गई थी। |
इसके पश्चात् वे निरन्तर अग्नि-बलि, नवचन्द्र पर्व की बलि, निर्धारित प्रभु-पर्वों पर चढ़ाई जाने वाली बलि, और प्रभु को स्वेच्छा से चढ़ाई जाने वाली बलि अर्पित करने लगे।
अत: उन्होंने शिल्पकारों और बढ़इयों को रुपया दिया। उन्होंने सीदोन तथा सोर देश के निवासियों को खाने-पीने की सामग्री और तेल दिया ताकि वे देवदार की लकड़ी को लबानोन देश से समुद्रतट तक, याफा नगर तक पहुंचा दें, जैसा फारस के सम्राट कुस्रू ने उन्हें अधिकार प्रदान किया था।
‘तू इस्राएली समाज से यह कहना : तुम सातवें महीने के प्रथम दिन परम विश्राम-दिवस मनाना। इस स्मरण दिवस की, पवित्र समारोह की घोषणा नरसिंगे के स्वर से करना।
‘तुम सातवें महीने के पहले दिन एक पवित्र समारोह आयोजित करना। तुम किसी भी प्रकार का कठोर परिश्रम मत करना। यह तुम्हारे लिए नरसिंघा फूंकने का दिन है।
तुम मुझ-प्रभु को यह अग्नि-बलि, सुखद सुगन्ध अर्पित करना : एक बछड़ा, एक मेढ़ा और एक-एक वर्षीय सात निष्कलंक मेमने।