ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एज्रा 2:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पहत-मोआब के पुत्र येशुअ और योआब के वंशज दो हजार आठ सौ बारह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

येशू और योआब के परिवार के पहत्मोआब के वंशज 2,812

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पहत्मोआब की सन्तान येशू और योआब की सन्तान में से दो हजार आठ सौ बारह,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पहत्मोआब की सन्तान येशू और योआब की सन्तान में से दो हज़ार आठ सौ बारह,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पाहाथ-मोआब के वंशजों में से येशुआ एवं योआब के वंशज 2,812

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पहत्मोआब की सन्तान येशुअ और योआब की सन्तान में से दो हजार आठ सौ बारह,

अध्याय देखें



एज्रा 2:6
6 क्रॉस रेफरेंस  

अत: समस्‍त धर्म-सभा की ओर से हमारे पदाधिकारी ही कार्य करें। प्रत्‍येक नगर के वे पुरुष जिन्‍होंने विदेशी जातियों की कन्‍याओं से विवाह किया है निश्‍चित समय पर आएं। उनके साथ प्रत्‍येक नगर के न्‍यायाधीश और धर्मवृद्ध भी आएं। यह कार्य तब तक किया जाए, जब तक इस सम्‍बन्‍ध में परमेश्‍वर का भड़का हुआ क्रोध हमसे दूर न हो जाए।’


पहतमोआब के पुत्र अदना, कलाल, बनायाह, मासेयाह, मत्तन्‍याह, बसलेल, बिन्नूई और मनश्‍शे।


एलाम के वंशज बारह सौ चौवन,


पहत-मोआब के वंश में से एल्‍यहोनई बेन-जरह्याह। उसके साथ दो सौ पुरुष।


योआब के वंश में से ओबद्याह बेन-यहीएल। उसके साथ दो सौ अठारह पुरुष थे।


पहत्‍मोआब के पुत्र येशुअ और योआब के वंशज दो हजार आठ सौ अठारह,